Advertisement

KBC: एक शख्स जो भूल गया अपने बेटे का नाम, लेकिन याद रह गए अमिताभ बच्चन

केबीसी के इस सीजन में कई दिलचस्प प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. शो में पायल शाह के बाद भावेश झा हॉट सीट पर पहुंचे. 

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

केबीसी का सीजन 11 दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. केबीसी के इस सीजन में कई दिलचस्प प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. शो में पायल शाह के बाद भावेश झा हॉट सीट पर पहुंचे. भावेश ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन के कितने बड़े फैन हैं.

भावेश ने बताया- मेरे पिता को डेमेंशिया नाम की बीमारी थी, जिसके चलते वे अपने परिवार में लोगों को पहचान नहीं पाते थे. वे कभी-कभार मुझे पहचान पाते थे और मेरी पत्नी को तो बिल्कुल नहीं पहचानते थे. हालांकि, केबीसी पर जब भी अमिताभ बच्चन आते थे और वो उन्हें नमस्कार करते थे तो मेरे पिताजी भी रिएक्ट करते थे. मेरे पापा मुझसे कहते थे कि तुम्हें इनसे जरुर मिलना चाहिए. भावेश ने कहा, जब केबीसी से मुझे कॉल आया तो मुझे लगा कि मेरे पिता ने ऊपर से पैरवी लगाई है. मैं आज यहां बैठा हूं तो ये मेरे पिताजी का आशीर्वाद है. इस पर अमिताभ ने कहा- मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि उन्होंने मुझे अपनी बीमारी में भी याद रखा.

Advertisement

इस बीमारी में इंसान को नहीं याद रहती हैं चीजें

गौरतलब है कि डेमेंशिया में इंसान की मेमोरी पर असर पड़ने लगता है और लोग चीजों को काफी तेजी से भूलने लगते हैं. इसके अलावा मानसिक स्तर पर भी उन्हें काफी नुकसान पहुंचता है. मेमोरी लॉस इस मामले में क्लासिक उदाहरण है.  

इससे पहले केबीसी सीजन 11 में मुंबई की रहने वाली फ्रीलॉन्सर ब्लॉगर पायल शाह ने हॉट सीट पर मौजूदगी दर्ज कराई थी. वे गोल्ड से जुड़े रेट्स को लेकर ब्लॉग करती हैं. वे शो से 12 लाख 50 हजार जीतने में कामयाब रहीं थी. उन्होंने लगातार दो सवालों का जवाब महज तुक्के और अपनी गट फीलिंग के आधार पर दिया था. इसके बाद उन्होंने 25 लाख के सवाल पर क्विट कर दिया था लेकिन खास बात ये है कि 25 लाख के सवाल का भी उन्होंने सही जवाब दिया था लेकिन चूंकि उन्होंने क्विट कर दिया था तो वे केवल 12 लाख 50 हजार जीतने में कामयाब रहीं. पायल ने भी बताया था कि उनके एक रिश्तेदार अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन है और वे अपना नाम बदलवाकर विजय दीनानाथ चौहान रख चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement