Advertisement

ईद के दिन क्यों दुखी हैं गौहर खान? ट्वीट कर लिखा- दिल रो रहा है

देशभर में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सभी की नजरें वहां के ईद सेलिब्रेशन पर टिकी हुई हैं. कश्मीर में फिलहाल हालात शांत बने हुए हैं और कश्मीरी ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन इस साल बकरीद का मौका एक्ट्रेस गौहर खान के लिए खुशियां लेकर नहीं आया है. वे ईद पर खुश नहीं हैं.

गौहर खान गौहर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

देशभर में आज ईद का जश्न मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद सभी की नजरें वहां के ईद सेलिब्रेशन पर टिकी हुई हैं. कश्मीर में फिलहाल हालात शांत बने हुए हैं और कश्मीरी ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन इस साल बकरीद का मौका एक्ट्रेस गौहर खान के लिए खुशियां लेकर नहीं आया है. वे ईद पर खुश नहीं हैं.

Advertisement

गौहर खान ने ट्वीट कर बताया है कि वो इस बार ईद पर दुखी हैं. इसकी वजह एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में बताते हुए लिखा- ''जब कोई अपने करीबियों से एक हफ्ते से ज्यादा समय से बात नहीं कर पा रहा हो तो वो ही इसका दर्द समझ सकता है. शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक बेचैनी! मैं इस ईद पर दुखी हूं. बहुत बहुत दुखी. हर रोते हुए दिल के लिए. बिल्कुल मेरी तरह. मैं कश्मीर में अपने प्रियजनों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए प्रार्थना करती हूं.''

दूसरे ट्वीट में गौहर खान ने लिखा- ''ईद मनाओ. खुशी बाटों. अपनी जिंदगी जीने का कोई भी पल नफरत, घृणा, विभाजन जैसे तत्वों को छीनने मत दो. अपने ही लोगों से गले मत मिलो, लेकिन दूसरे धर्म, कास्ट, जातियों, विश्ववास को भी गले लगाओ. बस प्यार बाटों, ईद मुबारक.''

Advertisement

हालांकि, गौहर खान के ये ट्वीट लोगों को खास पसंद नहीं आ रहे हैं. लोग गौहर खान को कश्मीरी पंडितों का हवाला देते हुए ट्रोल कर रहे हैं. बता दें, कश्मीर में हालात शांतिपूर्ण हैं. लेकिन अभी वहां पर संचार सुविधाओं को बहाल नहीं किया गया है. दूसरी तरफ ईद के मौके पर जम्मू में टेलीकॉम सर्विसेज को चालू कर दिया गया है. इंटरनेट की सुविधा तो पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए बंद है.

इससे पहले आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद गौहर खान ने कश्मीरियों को लेकर चिंता जाहिर की थी. लिखा था- ''भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि वो पूर्व राज्य की संचार सुविधाओं को बहाल करें. वहां पर परिवारों को एक-दूसरे की सलामती जानने के लिए उनसे संपर्क करने की जरूरत है. बच्चे रो रहे हैं क्योंकि वे अपने माता-पिता से नहीं मिल पा रहे हैं, अब बहुत दिन हो चुके हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement