Advertisement

क्या है द फॉल्ट इन आर स्टार्स की कहानी? जिस पर बनी सुशांत की आखिरी फिल्म

सुशांत और संजना की ये फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉल्ट इन आर स्टार्स का रीमेक है. फिल्म साल 2012 में आई जॉन ग्रीन की किताब पर आधारित थी. इस किताब का नाम भी फॉल्ट इन आर स्टार्स था.

द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स का एक सीन द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है और कई सेलेब्स ने भी इस ट्रेलर को लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं दी हैं. सुशांत और संजना की ये फिल्म साल 2014 में आई फिल्म फॉल्ट इन आर स्टार्स का रीमेक है. ये फिल्म साल 2012 में आई जॉन ग्रीन की किताब पर आधारित थी. इस किताब का नाम भी फॉल्ट इन आर स्टार्स था.

Advertisement

इस फिल्म में दिखाया जाता है कि हेजल ग्रेस एक टीनेजर है जिसे थायरॉइड कैंसर है. हेजल की मां को लगता है कि वो डिप्रेस्ड है इसलिए वो हेजल को कैंसर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप भेज देती हैं. यहां हेजल की मुलाकात अगस्तेस वॉटर्स से होती है जो खुद एक जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है. हालांकि हेजल से इतर चॉर्मिंग वॉटर्स का जिंदगी को देखने का नजरिया काफी पॉजिटिव है और वो अपनी बची-खुची जिंदगी को हंसी-खुशी में बिता लेना चाहता है.

काफी इमोशनल कर देने वाला है फिल्म का क्लाइमैक्स

वॉटर्स हेजल को अपने घर बुलाता है और दोनों की बॉन्डिंग किताबों को लेकर हो जाती है. दोनों एक दूसरे की फेवरेट किताबें पढ़ते हैं हालांकि वॉटर्स को हेजल द्वारा दी गई किताब का अजीबोगरीब अंत पसंद नहीं आता और दोनों इस किताब के लेखक से मुलाकात करने की ठान लेते हैं और एम्सटर्डेम चले जाते हैं. इसमें भी वॉटर्स हेजल की मदद करता है. यहां दोनों के बीच आकर्षण बढ़ने लगता है. हेजल की डिप्रेस्ड जिंदगी में वॉटर्स एक पॉजिटिव सोर्स होता है और दोनों के लिए एक दूसरे से अलग होना काफी मुश्किल होने लगता है.

Advertisement

इसके बाद हॉस्पिटल, मेडिकेशन, तकलीफ और कैंसर जैसी चीजों से दोनों का सामना होता है और फिल्म का क्लाइमैक्स काफी इमोशनल है. हालांकि ये देखना होगा कि सुशांत और संजना स्टारर फिल्म दिल बेचारा का अंत ट्रैजिक होता या फिर इस फिल्म की हैप्पी एंडिंग देखने को मिलेगी. दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement