Advertisement

मीरा ने पति शाहिद का बर्थडे कुछ ऐसे किया प्‍लान

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने अपने पति के लिए बर्थडे पर कुछ खास प्‍लान तैयार किए हैं.  मीरा ने  शाहिद के लिए एक सरप्राइज पार्टी प्लान कर रही हैं.

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर मीरा राजपूत और शाहिद कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आज इंडिया की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं. जुलाई 2015 में जबसे इन दोनों की शादी हुई है, तबसे ये दोनों एक दूसरे के बिना कहीं नहीं जाते.

आज जब शाहिद अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं तो ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि मीरा ने इस दिन के लिए क्या स्पेशल प्लान बनाती हैं. शादी के बाद यह शाहिद का पहले बर्थडे है तो जाहिर है कि मीरा ने अपने पति के लिए कुछ सरप्राइज भी रखा होगा.

Advertisement

सूत्रों से खबर आई है कि शाहिद और मीरा अचानक ही किसी ऐसी जगह उड़ गए हैं जिसका किसी को पता नहीं है. ऐसी अफवाहें पहले से थीं कि मीरा शाहिद के लिए एक सरप्राइज पार्टी प्लान कर रही हैं, लेकिन अचानक ही ये दोनों किसी अनजान जगह वैकेशन मनाने चले गए. अपनी इस बर्थडे-हॉलिडे के लिए शाहिद ने भी शूटिंग शेड्यूल से छुट्टी ले ली है. सूत्रों से पता चला है कि दोनों नॉर्थ इंडिया में किसी हिल स्टेशन पर गए हैं.

दोनों के एक करीबी दोस्त के अनुसार, 'शाहिद और मीरा नॉर्थ इंडिया ही गए हैं . शाहिद इस समय विशाल भरद्वाज कि फिल्म 'रंगून' की शूटिंग में बिजी हैं जो कि द्वितीय विश्व युद्ध के समय की कहानी है. लेकिन अपने बर्थडे ब्रेक के बाद शाहिद सीधे अरुणाचल प्रदेश पहुंचेंगे. 'रंगून' फिल्म की पूरी यूनिट भी मुंबई में अपना शेड्यूल खत्म कर अरुणाचल प्रदेश ही जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement