Advertisement

मोदी की बायोपिक पर बैन को लेकर विवेक ओबरॉय ने दिया ये जवाब

विपक्ष की फिल्म को बैन करने की डिमांड पर उन्होंने कहा कि हम फिल्ममेकर्स हैं और वे विपक्षी पार्टियों के राजनेता है.

पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबरॉय पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

पीएम मोदी के ट्रेलर लॉन्च पर विवेक ओबरॉय मोदी के लुक में ही नजर आए. लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. विवेक ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. विवेक ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया.

विपक्ष की फिल्म को बैन करने की डिमांड पर उन्होंने कहा कि 'हम फिल्ममेकर्स हैं और वे विपक्षी पार्टियों के राजनेता है. वे अपना काम कर रहे हैं. हम अपना काम कर रहे हैं. हम बस अपनी फिल्म की कहानी को सही तरीके से लोगों के सामने पेश करना चाहते हैं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अभी हम सिर्फ अपनी फिल्म पर फोकस कर रहे हैं. विवेक ने कहा कि 'जब हमने फिल्म पर रिसर्च करना शुरू किया तो मैंने महसूस किया कि मोदी को डर नहीं लगता है. उनका विज़न हमेशा साफ रहता है.'

Advertisement

इस फिल्म की शूटिंग केवल 38 दिनों में निपटा ली गई है. इस पर विवेक ने कहा कि 'मैं संदीप ओर ओमंग कुमार की वजह से इस फिल्म को लेकर काफी मोटिवेटेड था. हमने कई कठिनाईयों से पार पाते हुए रिकॉर्ड समय में फिल्म को खत्म किया है. एक टीम के तौर पर हमने अच्छा काम किया है. चुनाव से पहले रिलीज़ हो रही इस फिल्म को कई लोगों ने आलोचना की थी और कहा था कि ये फिल्म पीएम मोदी के लिए प्रोपैगेंडा का काम करेगी. हालांकि इस पर विवेक ओबरॉय ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि ये फिल्म दर्शकों में इतनी उत्सुकता जगा रही है. ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement