
द कपिल शर्मा शो के सेट पर अक्सर कपिल शर्मा की मां और पत्नी गिन्नी चतरथ को स्पॉट किया जाता है. लेकिन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह को सेट पर विजिट करते नहीं देखा गया. शो में कृष्णा सपना का रोल निभा रहे हैं, जो कि एक पार्लर चलाती है.
कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी फैंस को एंटरटेन कर रही है. IB टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने बताया कि वो क्यों कपिल शर्मा के शो में विजिट नहीं करती?
कश्मीरा ने कहा- ''मैंने कपिल शर्मा शो के सेट पर सिर्फ अपने बच्चों के साथ विजिट किया है. मैं भी एक कामकाजी महिला हूं. जब कोई मेरे सेट पर विजिट करता है तो मैं परेशान हो जाती हूं. मैं चाहती हूं कि कृष्णा अपने काम पर फोकस करे. मैं वहां अकेले या बच्चों के साथ जाकर कृष्णा को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती.''
कश्मीरा ने बताया कि एक बार जब सलमान खान सेलेब्रिटी गेस्ट थे तब वे शो में गई थीं. उन्होंने अपने बच्चों को सलमान से मिलवाया भी. कश्मीरा का कहना है कि द कपिल शर्मा शो के सभी एक्टर्स के साथ उनकी अच्छी पटती है.
बता दें कि कपिल शर्मा का शो टीआरपी में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. शो में हर हफ्ते नए बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्म या प्रोजेक्ट का प्रमोशन करने पहुंचते हैं.