Advertisement

1 फिल्म के 33 करोड़, कलंक फ्लॉप होने पर भी कम नहीं हुई वरुण धवन की फीस

वरुण धवन बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वरुण धवन की इस साल आई कलंक भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई, लेकिन वरुण धवन का चार्म और स्टारडम बरकरार है. एक्टर की अगले साल डांस बेस्ड फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D रिलीज होगी.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

वरुण धवन बॉलीवुड के सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वरुण धवन की इस साल आई कलंक भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई, लेकिन वरुण धवन का चार्म और स्टारडम बरकरार है. एक्टर की अगले साल डांस बेस्ड फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D रिलीज होगी. इसमें वे श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही संग दिखेंगे. खबर है कि स्ट्रीट डांसर 3D के लिए वरुण को भारी भरकम फीस मिली है.

Advertisement

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया कि वरुण को डांस फिल्म के लिए करोड़ों में फीस दी गई है. भूषण कुमार ने फिल्म पर पैसा लगाया है. इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी डांस फिल्म बताया जा रहा है.

सूत्र ने बताया, ''वरुण साफ तौर पर यंग जनरेशन के महंगे एक्टर्स में शामिल होने वाले सितारे हैं. स्ट्रीट डांसर 3D के लिए उन्हें 33 करोड़ फीस दी गई है.''

''वरुण धवन की पॉपुलैरिटी और उनकी फिल्मों के सैटेलाइट बिजनेस को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया. वरुण की फिल्में टीवी पर बहुत अच्छी तरह से काम करती हैं और निर्माता भी उससे भारी फायदा उठा रहे हैं. मेकर्स ने बड़े अमाउंट में फिल्म के सैटेलाइट राइट्स लीडिंग चैनल्स को बेचने का फैसला लिया है."

"चैनल भी वरुण की स्मॉल स्क्रीन पर तगड़ी व्यूअरशिप को देखते हुए मेकर्स की डील से सहमत हैं. वरुण को फिल्म के लिए 10-11 करोड़ साइनिंग अमाउंट मिला था. बाकी का पैसा वरुण धवन को प्रोड्यूसर द्वारा कमाए गए सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स में से दिया जाएगा.''

Advertisement

बताते चलें कि पिछले साल रणबीर कपूर को संजू के लिए 40 करोड़ फीस मिलने की खबर सामने आई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो हाईएस्ट पेड यंग एक्टर्स की लिस्ट में वरुण धवन दूसरे नंबर पर आ गए हैं. स्ट्रीट डांसर 3D को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है. इसे 24 जनवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement