Advertisement

पति सैफ अली खान की इस आदत से बेहद चिढ़ती हैं करीना कपूर खान

करीना कपूर खान फिल्म गुडन्यूज की शूटिंग में बिजी हैं. वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार संग नजर आएंगी. वहीं सैफ अली खान ने फिल्म हंटर की शूटिंग खत्म की है.

करीना कपूर खान-सैफ अली खान (इंस्टाग्राम) करीना कपूर खान-सैफ अली खान (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. कोमल नहाटा के चैट शो में करीना कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ पहुंचीं. जहां एक्ट्रेस ने पति सैफ अली खान की एक खास आदत के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सैफ की कौन सी आदत से वे सबसे ज्यादा चिढ़ती हैं.

Advertisement

करीना कपूर खान ने बताया कि सैफ को उनसे ज्यादा फूट मसाज से प्यार है. एक्ट्रेस ने कहा- ''सैफ दुनिया में कहीं भी चले जाए उन्हें हर जगह फूट मसाज चाहिए. चाहे वो एयरक्राफ्ट में हो, एयरपोर्ट लॉन्ज में हो, सैफ वहां पहले होंगे जो फूट मसाज कराएंगे और कहेंगे चलो अरे हां पैर दबा दो.'' इसी इंटरव्यू में करीना और अमृता ने एक-दूसरे के सीक्रेट खोले.

करीना ने सारा अली खान को डेटिंग टिप्स भी दिए. उन्होंने मैसेज देते हुए कहा- कभी अपनी पहली फिल्म के हीरो को डेट मत करो. अमृता और करीना ने शो में ढेर सारी मस्ती की. बता दें, पिछले दिनों करीना-सैफ बेटे तैमूर के साथ हॉलिडे से वापस लौटे हैं. उन्होंने स्विटजरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था. इस वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Advertisement

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों फिल्म गुडन्यूज की शूटिंग में बिजी हैं. वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म में नजर आएंगी. मूवी में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था जब तैमूर गुडन्यूज के सेट पर पहुंचे थे. इसमें कियारा छोटे नवाब संग खेलती दिख रही थीं. वहीं सैफ ने नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म हंटर की शूटिंग खत्म की है. वे सैक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement