Advertisement

राखी पर वरुण धवन बहनों को देंगे ये खास तोहफा

इस साल राखी पर वरुण धवन बहनों को खास तोहफा देने वाले हैं. उनके इस तोहफे के पीछे खास मकसद भी छि‍पा है. हर साल अपनी बहनों और चचेरे भाई के साथ राखी मनाने वाले वरुण को उम्मीद है कि उनका तोहफा पसंद आएगा.

 वरुण धवन वरुण धवन
पूजा बजाज/शिवांगी ठाकुर
  • दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

इस साल रक्षाबंधन के मौके पर वरुण धवन अपनी बहनों को खास तोहफा देने वाले हैं. और उनके इस तोहफे का सीधा कलेक्शन उनकी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' से है. वरुण हर साल अपनी बहनों और चचेरे भाई के साथ राखी मनाते हैं और इस साल वह कुछ खास करने वाले हैं.

वरुण धवन इन दिनों 'सुई धागा' को जमकर प्रोमोट करते नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही वरुण ने अपने पिता डेविड धवन को उनके जन्मदिन पर अपने हाथों से सिली हुई शर्ट गिफ्ट की थी. दरअसल, वरुण इस फिल्म में दिए गए मेड इन इंडिया के संदेश को अपनी रियल लाइफ में भी अपनाते नजर आ रहे हैं. पिता को हैंडमेड शर्ट गिफ्ट करने के बाद अब वरुण अपनी बहनों को भी हैंडमेड प्रोडक्ट्स वाले गिफ्ट हैंपर्स तोहफे के रूप में देने वाले हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, वरुण ने राखी स्पेशल गिफ्ट हैंपर्स तैयार किये है जिसमे सभी प्रोडक्ट्स हैंडमेड हैं. वरुण ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हर साल मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं अपनी बहनों को कुछ ऐसा गिफ्ट दूं जो उन्हें पसंद आए. इंडियन आर्ट कितना ब्यूटीफुल है ये हम सब जानते हैं. 'सुई धागा' में काम करने के दौरान इस आर्ट के बारे में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं अपनी बहनों को कुछ ऐसा ही गिफ्ट देना चाहता था जो हैंडमेड हो.'

जानकारी के मुताबिक वरुण के इस गिफ्ट हैंपर मे दुपट्टा, साड़ी, स्टोल और हैंडमेड डायरी शामिल है. इस तोहफे में फुलकारी आर्ट, चंदेरी कपड़े, तुसर रेशम, कंठा और एप्लिक वर्क को शामिल कि‍या गया है.

वरुण का कहना है कि वह हैंडमेड प्रोडक्ट्स इसलिए भी उपहार के तौर पर दे रहे हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि देश के कारीगरों को और बढ़ावा मिले और उनका काम अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके.

Advertisement

वरुण ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरी बहनों को ये उपहार उतना ही पसंद आएगा, जितना मजा मुझे इन उपहारों को चुनने में आया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement