Advertisement

Bigg Boss 12 Finale Week: सलमान खान की इस एक्ट्रेस का Sreesanth को सपोर्ट, कहा- ट्रॉफी लाना

Bigg Boss 12 Finale Week जीत के प्रबल दावेदारों में Sreesanth और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का नाम सामने आ रहा है.  श्रीसंत को तमाम सेलेब्रिटीज का सपोर्ट मिल रहा है. अब श्रीसंत की फैन लिस्ट में Salman Khan की ये एक्ट्रेस भी जुड़ गई हैं.

श्रीसंत (कलर्स ट्विटर) श्रीसंत (कलर्स ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

इस हफ्ते Bigg Boss 12 का ग्रैंड फिनाले होगा. शो में 6 कंटेस्टेंट बचे हैं. जीत के प्रबल दावेदारों में Sreesanth और दीपिका कक्कड़ का नाम सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस की आर्मी अपने फेवरेट सदस्य का एग्रेसिवली सपोर्ट कर रही है. Sreesanth को तमाम सेलेब्रिटीज का सपोर्ट मिल रहा है. क्रिकेटर की फैन लिस्ट में एक्ट्रेस जरीन खान भी जुड़ गई हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फैंस से श्रीसंत के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं. जरीन ने कहा- ''मेरे डियर फ्रेंड श्रीसंत को ऑल द बेस्ट. आप बिग बॉस में अच्छा कर रहे हैं. बाहर लोग आपको बहुत पसंद कर रहे हैं. आपके अंदर परिस्थितियों से लड़ने का जज्बा है. अच्छा काम करते रहो. मैं चाहती हूं कि आप बिग बॉस ट्रॉफी के साथ ही शो से बाहर आए. प्लीज, श्रीसंत के लिए वोट करें.''

जरीन खान के इस स्पेशल मैसेज को श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''थैंक्यू जरीन खान आपके प्यार और सपोर्ट के लिए. ये बहुत मायने रखता है. आपको ढेर सारा प्यार. मैरी क्रिसमस.''

दूसरी तरफ, BB होटल टास्क में दीपिका-श्रीसंत की सुरभि राणा से जबरदस्त भिड़ंत हुई. टास्क के दौरान दीपिका और श्रीसंत ने सुरभि की मांग पूरी करने से इंकार किया. कुछ दिन पहले सीक्रेट टास्क के दौरान दीपिका को गुस्सा दिलाने के लिए सुरभि ने एक्ट्रेस के प्रोफेशनल करियर पर सवाल उठाए थे. तभी से श्रीसंत-दीपिका, सुरभि से नाराज हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement