Advertisement

'ठग' बनने के लिए आमिर खान ने इस्तेमाल किया अपनी मां का सुरमा

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ में काम करते नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान का लुक ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान का लुक
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. इसे यूट्यूब पर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ट्रेलर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और आमिर खान का किरदार काफी पसंद किया जा रहा है. डीएनए अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि इस फिल्म के लिए आमिर अपनी मां का सुरमा इस्तेमाल किया करते थे.

Advertisement

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने अपनी मां (जीनत हुसैन) का मेकअप किट यूज किया हो या उनसे प्रेरणा ली हो. इससे पहले भी वह ऐसा करते रहे हैं और इस बार उन्होंने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के अपने किरदार को ज्यादा प्रभावी दिखाने के लिए अपनी मां का सुरमा इस्तेमाल किया. आमिर अपनी फिल्मों में लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं.

हाल ही में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने गुरुवार को इस बात को खारिज कर दिया कि उनकी फिल्म लेखक फिलिप मेडोज टेलर के वर्ष 1839 के उपन्यास 'कन्फेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आचार्य मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाने वाले अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मौजूद थीं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "फिल्म किसी किताब पर आधारित नहीं है. मुझे लगता है कि क्योंकि दोनों में एक समान शब्द 'ठग' आता है, इसलिए लोग सोच रहे हैं कि यह इस किताब पर आधारित है जो बहुत पहले लिखी गई थी. लेकिन फिल्म और किताब में कोई संबंध नहीं है." उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म भारतीय दर्शकों द्वारा अब तक देखी गई फिल्मों में सबसे अलग होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement