Advertisement

गूगल मैप और TOH का करार: आमिर का गधा छोड़ेगा मंजिल तक

गूगल मैप पर नेविगेशन में दिखाई देगा ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के आम‍िर का गधा. होगा दिलचस्प अनुभव

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

इस दिवाली पर आमिर खान अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान लेकर आ रहे हैं. इसके साथ ही आमिर उर्फ फिरंगी आपकी ड्राइव में आपका साथी बनकर रास्ता बताने के लिए तैयार है. भारत में ऐसा पहली बार होगा जब फिल्म का एक पात्र आपको गूगल मैप पर नज़र आएगा.  

जानकारी के अनुसार "ठग्स ऑफ हिंदुस्तान" के फिरंगी मल्लाह गूगल मैप के उपयोगकर्ताओं को भारतीय सड़कों पर नेविगेट करने में मदद करेंगे. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की टीम ने गूगल मैप के साथ एक अनोखी योजना के लिए हाथ मिलाया है, जो फिल्म की मार्केटिंग के लिए बेंचमार्क स्थापित कर देगा! आज से शुरू हुए इस योजना के तहत, यात्री अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर फ़िरंगी के साथ ड्राइव करने का विकल्प चुन सकेंगे.

Advertisement

सबसे दिलचस्प यह है कि इस पूरे सफर में उपयोगकर्ता को आमिर फिल्म से उनके पालतू गधे की सवारी करते हुए दिखाई देंगे. गूगल और वाईआरएफ ने उपयोगकर्ता को एप पर एक अनोखा अनुभव देने के लिए फिल्म से फ़िरंगी के आकर्षक और प्रसिद्ध डायलॉग जैसे "1-2-3 quick march” इतियादी भी शामिल किए है.

गूगल मैप्स की प्रोडक्ट मैनेजर नेहा वाइकर ने कहा,"भारत में पहली बार हम सभी के स्मार्टफोन पर विशेष अनुभव लाने के लिए उत्सुक हैं. देशवासी दीवाली और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान देखने के लिए बस चंद दिनों की दूरी पर है, ऐसे में हम उनके ड्राइविंग सफर को ओर अधिक मज़ेदार बनाना चाहते थे. हम फिल्म की सफलता की कामना करते हैं. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.

फ‍िल्म कहानी 1795 में ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत आने के बाद शुरू होती है. कंपनी भारत में कारोबार करने के लिए आई है लेकिन वह लोगों को गुलाम बना रही है और भारत में शासन करना उसका एजेंडा है. कई लोग कंपनी के सिपाहियों के सामने झुक जाते हैं. लेकिन आजाद (अमिताभ बच्चन) को गुलामी कबूल नहीं. आजाद अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. आजाद के गुरिल्ला हमलों से कंपनी का बहुत नुकसान होता है.

Advertisement

अंग्रेज अफसर क्लाइव आजाद को पकड़ने की योजना बनाता है. हालांकि इसके लिए उसे आजाद जैसे चालाक ठग की जरूरत है. क्लाइव के लिए कानपुर अवध का फिरंगी मल्लाह (आमिर खान) ये काम करने को तैयार होता है. फिरंगी मल्लाह खुद बताता है कि वह कितना कमीना है. इसके बाद फिरंगी की आजाद के साथ एंट्री होती है. संघर्ष, दांव पेच ट्रेलर में नजर आता है. बाद में आमिर भी अंग्रेजों से अलग होते हैं. आमिर अंग्रेजों से अलग कैसे होते हैं, कटरीना की फिल्म में क्या भूमिका है इसका खुलासा फिल्म रिलीज के बाद होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement