Advertisement

पहली बार साथ में दिखी ठगों की पूरी मंडली, देखिए TOH का नया पोस्टर

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इसे अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. पोस्टर में पूरी मंडली एक साथ नजर आ रही है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया पोस्टर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नया पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख समेत पूरी स्टार कास्ट एक साथ नजर आ रही है. फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ काम कर रहे हैं. यह पहली बार है जब ये दोनों दिग्गज सितारे साथ में काम कर रहे हैं.

Advertisement

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का गाना वशमल्ले र‍िलीज हो गया है. ये गाना बेहद खास है क्योंकि इस गाने में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन संग डांस करते नजर आ रहे हैं.

गाने के बोल वशमल्ले का मतलब होता है दिल खोलकर नाचना और खुशी मनाना. इसी अंदाज में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी झूमती नजर आ रही हैं. फिल्म दीवाली के खास मौके पर 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही है.

बता दें कि यशराज बैनर तले बन रही फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म में आमिर, अमिताभ के अलावा फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement