Advertisement

आमिर का 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' लुक हुआ वायरल

किरण राव ने कहा था कि उनके पति आमिर खान का फिल्म 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' का दाढ़ी वाला लुक खासा मजेदार है.

आमिर खान का दाढ़ी वाला लुक हो रहा वायरल आमिर खान का दाढ़ी वाला लुक हो रहा वायरल
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

आमिर खान का एक नया लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. असल में अपनी अगली फिल्म 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' के लिए आमिर ने दाढ़ी बढ़ाई है और इसी को लेकर वे चर्चा में हैं. वायरल फोटो में आमिर खान पगड़ी पहने भी दिखाई देते हैं.

पत्नी ने बताया था मजेदार
कुछ वक्त पहले फिल्मकार किरण राव ने कहा था कि उनके पति आमिर खान का फिल्म 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' का दाढ़ी वाला लुक खासा मजेदार है. किरण ने कहा, 'आप ने गौर किया होगा कि उन्होंने दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दिया है. पक्के तौर तो नहीं पता. . लेकिन यह मुझे मनोरंजक दिख रहा है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे फिल्म के प्रगति के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन आमिर, आदि (आदित्य चोपड़ा) और विक्टर (विजय कृष्ण आचार्य) अक्सर मिलते रहते हैं और चर्चा करते रहते हैं. मेरी इच्छा है कि काश, मैं भी उनकी चर्चा का हिस्सा होती.'

आमिर मई में 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग शुरू कर देंगे. वह फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं और इसमें वह दुबले नजर आएंगे, जो 'दंगल' के पहलवान के लुक से अलग होगा. फिल्म 'ठग ऑफ हिंदोस्तान' 2018 में दिवाली पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement