Advertisement

Thugs of Hindostan Trailer: एक्शन में अमिताभ, जॉनी डेप की नकल कर रहे हैं आमिर खान

Thugs of Hindostan trailer release UPDATES : लंबे इंतजार के बाद यशराज फिल्म्स ने 2018 की सबसे चर्चित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान का ट्रेलर यश चोपड़ा के जन्मदिन पर जारी कर दिया.

ठग्स ऑफ ह‍िंदोस्तान (फोटो :यशराज फिल्म्स ट्रेलर) ठग्स ऑफ ह‍िंदोस्तान (फोटो :यशराज फिल्म्स ट्रेलर)
ऋचा मिश्रा
  • मुंबई ,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

Thugs of Hindostan trailer release UPDATES : लंबे इंतजार के बाद यशराज फिल्म्स ने 2018 की सबसे चर्चित फिल्म "ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान" का ट्रेलर यश चोपड़ा के जन्मदिन पर जारी कर दिया है. पहली बार अमिताभ बच्चन, आम‍िर खान के साथ किसी फिल्म में काम करते नजर आएंगे. इवेंट में कटरीना कैफ, फातिमा समेत कई कलाकार मौजूद रहे.

ट्रेलर में है क्या?

Advertisement

कहानी 1795 में ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत आने के बाद शुरू होती है. कंपनी भारत में कारोबार करने के लिए आई है लेकिन वह लोगों को गुलाम बना रही है और भारत में शासन करना उसका एजेंडा है. कई लोग कंपनी के सिपाहियों के सामने झुक जाते हैं. लेकिन आजाद (अमिताभ बच्चन) को गुलामी कबूल नहीं. आजाद अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. आजाद के गुरिल्ला हमलों से कंपनी का बहुत नुकसान होता है.

अंग्रेज अफसर क्लाइव आजाद को पकड़ने की योजना बनाता है. हालांकि इसके लिए उसे आजाद जैसे चालाक ठग की जरूरत है. क्लाइव के लिए कानपुर अवध का फिरंगी मल्लाह (आमिर खान) ये काम करने को तैयार होता है. फिरंगी मल्लाह खुद बताता है कि वह कितना कमीना है. इसके बाद फिरंगी की आजाद के साथ एंट्री होती है. संघर्ष, दांव पेच ट्रेलर में नजर आता है. बाद में आमिर भी अंग्रेजों से अलग होते हैं. आमिर अंग्रेजों से अलग कैसे होते हैं, कटरीना की फिल्म में क्या भूमिका है इसका खुलासा फिल्म रिलीज के बाद होगा.

Advertisement

ठग्स में ऐसा है अमिताभ का एक्शन, शूटिंग में टूटा था एक-एक अंग

फिल्म पीरियड ड्रामा है. इसमें उस दौर के सीन को बहुत दिलचस्पी से फिल्माया गया है. समुद्री जहाज में कई खतरनाक स्टंट हैं. अमिताभ बच्चन भी लंबे वक्त बाद ऐसे स्टंट करते नजर आते हैं. फातिमा सना शेख को देखना दिलचस्प है. एक सीन में उन्हें तीरंदाजी करते देखना बेहद शानदार है.

जॉनी डेप से प्रेरित है आमिर का किरदार?

वैसे पहले ही कहा जा रहा था कि ये फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन से प्रेरित है. हालांकि ट्रेलर में ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की कहानी अलग नजर आ रही है, लेकिन आमिर का किरदार पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन के जॉनी डेप से काफी मेल खाता दिख रहा है. फिरंगी मल्लाह का किरदार उतना ही शातिर, हाजिर जवाब और मसखरे वाला है जैसा कि पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन में डेप का किरदार था.

तनुश्री-नाना विवाद: बिग बी ने टरकाया सवाल, आमिर बोले- 'जांच हो'

फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग का इवेंट वडाला, मुंबई के आईमैक्स में रखा गया है. सितारों ने यहां फिल्म को लेकर प्रेस से बातचीत भी की. यहां देखें ट्रेलर...

क्या ये है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी? तीसरे टीजर में खुला राज

कब रिलीज होगी फिल्म ?

Advertisement

फिल्म दो महीने बाद दिवाली के मौके पर 8 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कटरीना का लुक, आमिर बोले- सबसे खूबसूरत ठग

किस पर आधारित है कहानी ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान फिलिप टेलर्स के उपन्यास "कन्फेशन ऑफ़ ठग्स" पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं.

कितनी भाषाओं में रिलीज होगी ठग्स?

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान तीन भाषाओं में रिलीज होगी. हिंदी के साथ ही फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी डब किया गया है. बुधवार को यशराज फिल्म्स ने अमिताभ और आमिर का एक टीजर वीडियो भी जारी किया था.

फिल्म में किसका किरदार क्या?

ट्रेलर से पहले फिल्म के पोस्टर र‍िलीज करके फिल्म के किरदार के बारे में द‍िलचस्प अंदाज में बताया गया था. सबसे पहला लुक फिल्म में खुदाबक्श का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन का था. बाद में फातिमा सना शेख (जफीर), कटरीना कैफ (सुरैया), लॉयड (जॉन क्लाइव) और आमिर खान (फिरंगी) के लुक को जारी किया गया था.

फिल्म का विलेन कौन ?

ईस्ट इंडिया कंपनी का अफसर जॉन क्लाइव फिल्म का विलेन हो सकता है. जॉन क्लाइव का किरदार लॉएड ओवेन निभा रहे हैं. पिछले दिनों फिल्म में उनका लुक जारी किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement