Advertisement

कॉफी विद करण में आमिर खान की तीसरी बार एंट्री, खोलेंगे कई राज?

आमिर खान जल्द ही फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. वह पहली बार बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे.

आमिर खान आमिर खान
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

कॉफी विद करण सीजन 6 में इस बार आमिर खान भी करण जौहर के सवालों का सामना करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर इसी हफ्ते शो के एपिसोड के लिए शूटिंग कर सकते हैं. आमतौर पर होता ऐसा है कि सेलेब्स किसी न किसी के साथ आते हैं, लेकिन आमिर के मामले में केस थोड़ा अलग है. वह अकेले ही करण जौहर से चर्चा करेंगे. पिछली बार वह दंगल गर्ल्स के साथ शो पर आए थे.

Advertisement

आमिर इस मशहूर चैट शो पर तीसरी बार नजर आने जा रहे हैं. वह चौथे सीजन में अपनी पत्नी किरण राव के साथ थे और पांचवे सीजन में दंगल गर्ल फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ. आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस दिवाली पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आमिर पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ पर्दे पर नजर आएंगे.

मां के सुरमे से करते थे मेकअप-

फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हुआ है. आमिर खान का किरदार काफी पसंद किया जा रहा है. डीएनए अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि इस फिल्म के लिए आमिर अपनी मां का सुरमा इस्तेमाल किया करते थे. यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने अपनी मां (जीनत हुसैन) का मेकअप किट यूज किया हो या उनसे प्रेरणा ली हो. इससे पहले भी वह ऐसा करते रहे हैं और इस बार उन्होंने फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के अपने किरदार को ज्यादा प्रभावी दिखाने के लिए अपनी मां का सुरमा इस्तेमाल किया.

Advertisement

उपन्यास पर आधारित नहीं है फिल्म-

हाल ही में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने गुरुवार को इस बात को खारिज कर दिया कि उनकी फिल्म लेखक फिलिप मेडोज टेलर के वर्ष 1839 के उपन्यास 'कन्फेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आचार्य मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement