Advertisement

अमिताभ के कई आइड‍िया को आमिर खान ने किया था खार‍िज, यूं खुला राज

ठग्स ऑफ ह‍िन्दोस्तान के ट्रेलर लॉन्च पर अमिताभ बच्चन ने खोले अामिर खान के कई राज. बताया आख‍िर क्यों अब तक नहीं किया साथ काम.

अमिताभ बच्चन-आमिर खान (फोटो: योगेन शाह) अमिताभ बच्चन-आमिर खान (फोटो: योगेन शाह)
ऋचा मिश्रा
  • ,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी को पर्दे पर साथ देखने का मौका 8 नवंबर को "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" की र‍िलीज के साथ मिलने जा रहा है. गुरुवार को मुंबई में ठग्स ऑफ ह‍िन्दोस्तान के ट्रेलर लॉन्च पर दोनों स्टार्स की जोड़ी साथ नजर आई. प्रेस मीट में अमिताभ और आमिर से खूब सवाल हुए. यह भी कि आप दोनों इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन कभी साथ काम क्यों नहीं किया?

Advertisement

बिग बी ने खोले राज

इस सवाल को सुनते ही आमिर से पहले अमिताभ बच्चन बोल पड़े. उन्होंने कहा, "ये अब तक का सबसे महत्वपूर्ण सवाल है. मैंने कई बार खुद आमिर से कहा, साथ काम करते हैं. लेकिन वो हमेशा मना कर देते थे." इस दौरान ब‍िग बी ने ये राज भी खोला- "मैंने आमिर को कई आइड‍िया भी द‍िए, बोला- भाईसाहब किसी पर तो साथ काम कर लेते हैं. लेकिन ये बस मेरी बात सुनते और कहते, हां देखते हैं."

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: मजेदार हैं आमिर-अमिताभ के ये 7 डायलॉग

ब‍िग बी ने से हंसते हुए कहा, "मैंने तो कई बार पूछा. अब आप भी पूछ‍िए इनसे, आख‍िर क्यों नहीं किया अब तक काम."

ठग्स में ऐसा है अमिताभ का एक्शन, शूटिंग में टूटा था एक-एक अंग

तनुश्री-नाना विवाद: बिग बी ने टरकाया सवाल, आमिर बोले- 'जांच हो'

Advertisement

अमिताभ के काउंटर का आमिर ने ऐसे द‍िया जवाब...

अमिताभ के जबरदस्त सवालों की बौछार का आम‍िर खान बड़ी सादगी से जवाब द‍िया. एक्टर ने कहा, "कई प्रोजेक्ट ऑफर हुए थे, लेकिन मामला जमा नहीं. वजहें कई तरह की रहीं. लेकिन मैं ऐसा सोच भी नहीं सकता कि मुझे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ऑफर हो और मैं उसे मना कर दूं."

Thugs of Hindostan Trailer: एक्शन में अमिताभ, जॉनी डीप की नकल कर रहे हैं आमिर खान

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद यशराज फिल्म्स ने 2018 की सबसे चर्चित फिल्म "ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान" का ट्रेलर यश चोपड़ा के जन्मदिन पर जारी किया गया. पहली बार अमिताभ बच्चन, आम‍िर खान के साथ किसी फिल्म में काम करते नजर आएंगे. इवेंट में कटरीना कैफ, फातिमा समेत कई कलाकार मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement