Advertisement

जब सीरियस ब्रेन सर्जरी से गुजरे ऋतिक, ऑपरेशन टेबल पर मुस्कुराते आए नजर

टाइगर श्रॉफ ऋतिक के कितने बड़े फैन हैं ये बात वो खुद कई बार कह चुके हैं और फिल्म वॉर में दोनों की कमाल की कैमिस्ट्री फैन्स को देखने को मिली थी.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिंदी सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देने वाले ऋतिक ने अपने करियर और जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनके कुछ फैन्स को शायद ही ये बात पता हो कि ऋतिक ने अपनी जिंदगी में बहुत से हेल्थ इश्यूज फेस किए हैं.

ऋतिक खुद इस बात को बता चुके हैं कि वह जब युवा थे तो वह बोलते वक्त हकलाने समस्या थी. इसके अलावा उन्हें गले के दर्द की भी समस्या थी जो कि काफी वक्त तक रही. उनके 46वें जन्मदिन पर ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह ब्रेन सर्जरी के लिए जाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों पर उनके बहुत से फैन्स ने कमेंट किया है और टाइगर श्रॉफ भी अपने दिल की बात कहे बिना नहीं रह पाए.

Advertisement

आज मैं बहुत भारी मन से ये अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रही हू. हालांकि इसके साथ मन में कोई भारीपन नहीं है क्योंकि इसके साथ कोई पछतावा, दुख, उदासी या चिंता नहीं जुड़ी हुई है. इसके साथ भारीपन है क्योंकि इसके साथ बहुत सारा प्यार जुड़ा हुआ है, रगों में बहते खून के हर कतरे के साथ में दुग्गू की मां होने का अहसास करती हूं. जिस तरह का हम बर्ताव करते हैं, उससे हम एक एक्जाम्पल सेट करते हैं."

"जब दुग्गू ब्रेन सर्जरी के लिए जा रहा था तब मैं तकरीबन बेहोश हुई जा रही थी. मेरे दिल की धड़कन, बढ़ता हुआ ब्लड प्रेशर, मेरी जुबान पर वो दुआ, मैं अपने शरीर के हर अंश को चिंता में महसूस कर रही थी. मैं उसे डॉक्टरों के हाथों में जाते हुए देख कर उसे उतना ही बेबस महसूस कर रही थी जैसे वह पैदा होने के बाद हुआ करता था, ये आंखें वैसी ही लग रही थीं जैसे वह बचपन में हुआ करती थीं."

Advertisement

टाइगर श्रॉफ ऋतिक के कितने बड़े फैन हैं ये बात वो खुद कई बार कह चुके हैं और फिल्म वॉर में दोनों की कमाल की कैमिस्ट्री फैन्स को देखने को मिली थी. पिंकी रोशन द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में ऋतिक व्हीलचेयर पर बैठे और ऑपरेशन थिएटर में लेटे नजर आ रहे हैं. इन पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए पिंकी ने लिखा कि किस तरह उन्हें इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काफी तकलीफ हो रही है.

ऋतिक सबसे ताकतवर सुपरहीरो

तस्वीरों पर टाइगर श्रॉफ ने लिखा, "सबसे ताकतवर सुपरहीरो, मेरी इंस्पिरेशन. ये तस्वीरें शेयर करने के लिए शुक्रिया पिंकी आंटी." मालूम हो कि फिल्म वॉर में ऋतिक और टाइगर को एक साथ देखना फैन्स को काफी पसंद आया था और अब मेकर्स इस फिल्म के दूसरे पार्ट को बनाने के बारे में भी विचार कर रहे हैं. देखना होगा कि क्या मेकर्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement