Advertisement

कटरीना के करियर को संभालेंगे एक बार फिर सलमान

कटरीना कैफ एक बार फिर बहुत जल्द सलमान खान के साथ नजर आ सकती हैं. निर्देशक अली अब्बास जफर एक बार फिर अपनी फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ को कास्ट करने की सोच रहे हैं.

सलमान-कटरीना सलमान-कटरीना
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

कटरीना कैफ एक बार फिर बहुत जल्द सलमान खान के साथ नजर आ सकती हैं. निर्देशक अली अब्बास जफर एक बार फिर अपनी फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ को कास्ट करने की सोच रहे हैं.

अली अब्बास जफर ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैंने अभी तक कास्ट फाइनल नहीं की है लेकिन मैं जब भी इस फिल्म की हीरोइन के बारे में सोचता हूं तो मेरे दिमाग में हमेशा से ही कटरीना रहती है. वो मेरी करीबी दोस्त हैं और मैं उनसे कुछ भी कह सकता हूं, वो मुझसे कुछ भी कह सकती हैं. हां, हम हमेशा साथ में काम नहीं कर सकते लेकिन जब भी मुझे लगेगा कि वो इस रोल के लिए बिल्कुल फिट हैं तो मैं उन्हें इस फिल्म का ऑफर दे सकता हूं.’

Advertisement

हिट है सलमान के साथ कटरीना की जोड़ी

फैंस के बीच टाइगर सलमान खान और टाइगरेस कैटरीना की जोड़ी काफी हिट है. सलमान खान ने टाइगर की सफलता का श्रेय कटरीना को दिया था. ऐसे में दोनों की जोड़ी का पर्दे पर आना एक जबरदस्त हिट बनाता है.

चर्चा में है सलमान की फिल्म ‘भारत’

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ इन दिनों चर्चा में है. सिर्फ इसलिए ही नहीं कि वो इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं बल्कि इसलिए भी कि इस फिल्म को सलमान खान के बहनोई बना रहे हैं. ये फिल्म अपने नाम की वजह से भी विवादों में घिरती नजर आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement