Advertisement

कड़ाके की ठंड में 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग करेंगे सलमान-कटरीना

फिल्म 'टाइगर जिंदर है' के गाने की शूटिंग सलमान और कटरीना कड़ाके की ठंड में करेंगे...

कटरीना और सलमान कटरीना और सलमान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

अभिनेता परेश रावल, अली अब्बास जफर की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में एक विशेष किरदार निभाएंगे. इस फिल्म के जरिए परेश पहली बार यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की किसी फिल्म में नजर आएंगे.

फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया में अगले हफ्ते से शुरू होगी. वाईआरएफ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि परेश की इसमें ऐसी भूमिका होगी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं निभाई होगी.

Advertisement

फिल्म में परेश की एंट्री पर जफर ने कहा, 'मैं हमेशा से ही उनके काम और उनके द्वारा किरदार में ढलने के तरीके का फैन रहा हूं. मैं उन्हें इस विशेष किरदार में देखने का इंतजार कर रहा हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यशराज बैनर की पहली ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं जिसमें परेश काम कर रहे हैं.'

इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं. 15 मार्च से शुरू हो रही शूटिंग के शुरुआती चरण में ऑस्ट्रिया के टायरोल में 20 डिग्री से भी कम तापमान में एक गाने और एक सीन की शूटिंग की जाएगी.

यह फिल्म सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement