Advertisement

CAA के विरोध में उतरा बॉलीवुड, तिग्मांशु धूलिया ने छात्रों को बताया अपना हीरो

नागरिकता कानून को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. अब प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में तिग्मांशु धूलिया भी उतर आए हैं.

तिग्मांशु धूलिया तिग्मांशु धूलिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

नागरिकता कानून को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन में कई जाने-माने सितारे भी शामिल हुए हैं. नेताओं के साथ बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. कई बॉलीवुड सितारे भी इसका हिस्सा बने हैं.

जावेद अख्तर, फरहान अख्तर, हुमा कुरैशी, स्वरा भास्कर के बाद अब तिग्मांशु धूलिया भी इसमें शामिल हो गए हैं. तिग्मांशु ने अपने विचार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. तिग्मांशु ने कहा कि उन्हें निडर छात्रों पर गर्व है जो CAA के खिलाफ खुलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तिग्मांशु ने लिखा, मुझे ये कहना चाहिए कि मैंने आज के समाज में हीरो नहीं देखा है और इसलिए आजतक बहुत बायोपिक बन रही हैं. मैं अपने शब्द वापस लेता हूं जिसमें मैंने प्रदर्शन कर रहे बच्चों को हीरो कहा था. उन्होंने हमें गौरवांवित किया है. बच्चों मैं तुम्हारे साथ हूं.

Advertisement

तिग्मांशु को किसी ने इन बच्चों को संबोधित करने के लिए कहा तो उन्होंने ऐसा करने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह बच्चे हैं और वह उन्हें बेहतर प्रतीक हैं जो उनकी उम्र के लोगों के लिए हैं. मैं बच्चों को फॉलो करने के लिए तैयार हूं.

शबाना आजमी ने भी किया विरोध

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी प्रदर्शन कर रहे लोगों का समर्थन किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए गीतकार जावेद अख्तर के दो शेर पढ़े हैं. इसके अलावा शबाना ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन की मांग भी की है. शबाना ने कहा, जो मुझको जिंदा जला रहे हैं वो बेखबर हैं कि मेरी जंजीर धीरे-धीरे पिघल रही है. मेरा कत्ल तो हो गया तुम्हारी गली में मेरे लहू से तुम्हारी दीवार गल रही है.

Advertisement

शेर पढ़ने के बाद शबाना आजमी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार हमारी आवाज दबाने के बजाए, हमारी आवाज सुनेगी. आज के लोग जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं. मैं पूरी तरह उनके साथ हूं. मैं यहां शामिल नहीं हो सकी क्योंकि मैं हिंदुस्तान में नहीं हूं, लेकिन मैं अपील करती हूं कि किसी तरह की हिंसा न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement