Advertisement

द जोया फैक्टर से विराट कोहली का बॉलीवुड डेब्यू? वायरल हुआ ये प्रोमो

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म द जोया फैक्टर 20 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सोनम कपूर, दुलकर सलमान, अंगद बेदी और संजय कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म के प्रोमो का एक सीन फिल्म के प्रोमो का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'द जोया फैक्टर' 20 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सोनम कपूर, दुलकर सलमान, अंगद बेदी और संजय कपूर अहम किरदार निभा रहे हैं. एक्टर्स के अलावा फिल्म में टिक टॉक स्टार गौरव अरोड़ा भी नजर आएंगे. फिल्म के एक प्रमोश्नल वीडियो में हाल ही में गौरव को दिखाया गया है. गौरव का चेहरा काफी हद तक विराट कोहली से मिलता जुलता है. अधिकतर लोग उन्हें असली विराट कोहली समझने की भूल कर रहे हैं.

Advertisement

टिक टॉक पर विराट कोहली के हमशक्ल के नाम से मशहूर एक्टर गौरव अरोड़ा को लोग अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान समझने की भूल कर देते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में गौरव विराट कोहली का लुक लिए हुए ड्रेसिंग रूम में हाथ में बल्ला पकड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. तभी कमेंट्री सुनाई देती है, "इंडिया के दोनों ओपनिंग बैट्समैन हो चुके हैं डग पर आउट. अब कैप्टन आएंगे."

"क्या उनके भी नसीब में है डग या वो बनाएंगे उनका खुद का लक? सुनने में आया है कि कैप्टन आजकल जोया फैक्टर को बहुत मानने लगे हैं. देखते हैं कि इनकी क्या रणनीति रहती है." मालूम हो कि चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक पर गौरव की ही तरह फर्जी अजय देवगन, गरीबों का रणवीर सिंह और टिक टॉक के सलमान खान जैसे अकाउंट काफी ज्यादा फॉलो किए जाते हैं.

Advertisement

अंधविश्वास और फर्जी मान्यताओं पर चोट करती सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म का गाना लकी चार्म तेजी से पॉपुलर हो गया है. फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया जा रहा है. सोनम कपूर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी हैं और उनके पति आनंद आहूजा काम को लेकर बाहर गए हुए हैं. रिपोर्ट है कि दोनों का काफी वक्त से मिलना भी नहीं हो पा रहा है और वे एक दूसरे को मिस कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement