Advertisement

लॉकडाउन के दौरान गोवा में फंस गई थीं उतरन फेम टीना, 100 दिन बाद लौटीं मुंबई

टीना ने बताया कि वे 100 दिन गोवा में बिताकर वापस लौट आई हैं. उन्होंने कहा- मुंबई से वहां का माहौल काफी बेहतर था. मैं गोवा में थी तो सर्वाइव कर पायी. अगर इस लॉकडाउन में मैं मुंबई में होती और मुझे क्वारंटीन रहना पड़ता.

टीना दत्ता टीना दत्ता
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

लॉकडाउन से पहले ही टीना दत्ता अपने हॉलिडे के लिए गोवा चली गई थीं. लेकिन वहां जाते ही लॉकडाउन हो गया और टीना मुंबई वापस नहीं लौट सकीं. टीना गोवा में 100 दिनों तक रहीं और अब जैसे ही अनलॉक हुआ वो अपने घर मुंबई लौट आई हैं.

गोवा से मुंबई लौटीं टीना दत्ता

आजतक से टीना ने खास बातचीत की, जिसमें टीना ने बताया कि फाइनली 100 दिन गोवा में बिताकर मैं वापस लौट आई हूं. हांलाकि मुंबई से वहां का माहौल काफी बेहतर था. मैं गोवा में थी तो सर्वाइव कर पायी. अगर इस लॉकडाउन में मैं मुंबई में होती और मुझे क्वारंटीन होना पड़ता. मैं तो पागल ही हो जाती क्योंकि मैं मुंबई में अकेली रहती हूं. सिर्फ एक रूम में कैद रहना बहुत मुश्किल होता, मैं गोवा में थी तो मुझे पता ही नहीं चला कैसे इतने महीने बीत गए और गोवा में मेरे साथ आशिका और उनके पति थे. जिनके साथ मैंने योग सीखा और बहुत मजा आया.

Advertisement

अमेजन प्राइम पर रिलीज रसभरी ट्रेलर, यूजर्स बोले- उल्लू बन गए क्या, उम्मीद नहीं थी

गोवा से मुंबई तक का सफर टीना ने बाई रोड (कार) में अपनी दोस्त नारायणी के साथ तय किया. टीना ने बताया कि उन्होंने फ्लाइट और प्राइवेट चार्टर तक बुक करने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं हो पाया इसलिए मजबूरन 12 घंटे का सफर तय करके उन्होंने बाई रोड गोवा से मुंबई आना पड़ा. लेकिन टीना सारी तैयारियों के साथ अपने सफर पर निकली थीं.

'रामायण की सीता' ने शेयर की स्वयंवर की फोटो, दुल्हन के गेटअप में दिखीं चारों बहनें

फिलहाल टीना मुंबई लौट आई हैं और अभी उनका शूटिंग का या नए प्रोजेक्ट का कोई प्लान नहीं है, टीना ने ये भी बताया कि गोवा ग्रीन जोन था लेकिन मुंबई से कई लोग गोवा गए जो वहां के ही रहने वाले थे. इसलिए अब गोवा में भी कोरोना के 350-400 केसेस हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement