
1. रंग बरसे: रंगों के त्योहार होली के गानों की जब बात आती है तो फिल्म सिलसिला (1981) का ये गाना सबसे पहले याद किया जाता है. ये सबसे पॉपुलर होली सॉन्ग है. ये है 'रंग बरसे, भीगे चुनर वाली'. ये गाना होली के मौके पर हर किसी की जुबान पर रहता है . ये इतना पॉपुलर है कि इसे यूट्यूब पर एक करोड़ बार सुना गया है.
2. बलम पिचकारी: ये गाना 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म का है. इसका संगीत प्रीतम ने दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे लिखा है.
3 . होली के दिन: ये गाना शोले फिल्म का है, जिसका संगीत आरडी बर्मन ने दिया है, इसे आनंद बख्शी ने लिखा है.
4 . अंग से अंग लगाना: ये डर फिल्म का गीत है. इसका संगीत शिव-हरि ने दिया है. इसे आनंद बख्शी ने लिखा था.
5 आज न छोेडेंगे: ये गाना 'कटी पतंग' फिल्म का है, जिसका संगीत आरडी बर्मन ने दिया है, इसे आनंद बख्शी ने लिखा है.
6. होली खेले रघुवीरा: बागवान का ये गाना भी बेहद पॉपुलर है. इसे उदित नारायण ने गाया है. इसे समीर ने लिखा और आदेश श्रीवास्तव ने इसका संगीत दिया है.
7. होली आई रे: मदर इंडिया फिल्म का ये गाना भी पॉपुलर है. इसे शमशाद बेगम ने गाया है और नौशाद ने संगीत दिया है.
9. लहू मुंह लग गया: ये गाना गोलियों की रासलीला रामलीला का है. इसे शैल हदा ने गाया है और संजय लीला भंसाली ने इसका संगीत दिया है..
10. गो पागल: ये गाना जॉली एलएलबी 2 का है. मंज मुसिक ने इसका संगीत दिया है.