Advertisement

FilmWrap:रिलीज हुआ 'छम्मा छम्मा गर्ल' का कमबैक सॉन्ग, रोते तैमूर को ऐसे मनाया करीना ने

रिलीज हुआ 'छम्मा छम्मा गर्ल' का कमबैक सॉन्ग 'बेवफा ब्यूटी', अमृता के घर के बाहर रो रहे थे तैमूर, शादी के लिए पत्नी के इस्लाम कबूलने पर बोले शोएब, बॉबी देओल को बताया सलमान खान तो सिलवेस्टर स्टैलॉन हो गए ट्रोल, किसिंग कंट्रोवर्सी पर बोलीं एक्ट्रेस- पढ़ें 22 मार्च की बॉलीवुड की टॉप 5 खबरें.

उर्मिला मातोंडकर उर्मिला मातोंडकर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

रिलीज हुआ 'छम्मा छम्मा गर्ल' का कमबैक सॉन्ग 'बेवफा ब्यूटी', अमृता के घर के बाहर रो रहे थे तैमूर, शादी के लिए पत्नी के इस्लाम कबूलने पर बोले शोएब, बॉबी देओल को बताया सलमान खान तो सिलवेस्टर स्टैलॉन हो गए ट्रोल, किसिंग कंट्रोवर्सी पर बोलीं एक्ट्रेस- पढ़ें 22 मार्च की बॉलीवुड की टॉप 5 खबरें.

रिलीज हुआ 'छम्मा छम्मा गर्ल' का कमबैक सॉन्ग 'बेवफा ब्यूटी', VIDEO

Advertisement
फिल्म ब्लैकमेल से बॉलीवुड डीवा उर्मिला मातोंडकर सिल्वर स्क्रीन पर सालों बाद वापसी कर रही हैं. मूवी में वे बेवफी ब्यूटी सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. यह सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने में उर्मिला काफी एक्सप्रेसिव नजर आ रही हैं. हालांकि वे हल्के फुल्के स्टेप्स पर डांस करती दिख रही हैं. इतने सालों बाद रुपहले पर्दे पर उर्मिला को देखना फैंस के लिए ट्रीट की तरह है. गाने में म्यूजिक 90 के दशक की याद दिलाता है. लिरिक्स में बीवी की बेवफाई और चीटिंग को बयां किया गया है. एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.

अमृता के घर के बाहर रो रहे थे तैमूर, मनाती दिखीं करीना

हाल ही में करीना कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के घर पर बेटे तैमूर के साथ पहुंची थीं. जिस दौरान तैमूर काफी अच्छे मूड में दिखे. लेकिन अमृता के घर से निकलते वक्त तैमूर का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखा. सोशल मीडिया के सबसे फेवरेट स्टार किड कहे जाने वाले तैमूर रोते हुए स्पॉट किए गए.

Advertisement

शादी के लिए पत्नी के इस्लाम कबूलने पर बोले शोएब- फर्क नहीं पड़ता

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ यानि सिमर ने 22 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम से शादी की थी. शोएब से शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदला, जिसपर काफी बवाल हुआ. सोशल मीडिया पर उनके धर्म परिवर्तन को लेकर कुछ फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की थी. इस टीवी कपल को जमकर ट्रोल किया गया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे अपना निजी मामला बताया था. अब उनके पति शोएब इब्राहिम का भी बयान सामने आया है.

बॉबी देओल को बताया सलमान खान तो सिलवेस्टर स्टैलॉन हो गए ट्रोल

हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलॉन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, उन्होंने बॉबी देओल का एक पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में सलमान खान का नाम लिखा है. इस पर उन्हें निशाना बनाते हुए तमाम व्यंग्य किए गए. सिलवेस्टर स्टैलॉन सलमान खान को उनकी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के लिए शुभकामनाएं देना चाहते थे. लेकिन उन्होंने बॉबी देओल की फोटो शेयर की और नीचे लिख दिया ''बहुत ही टैलेंटेड फिल्म हीरो सलमान खान को उनकी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के लिए शुभकामनाएं.''

किसिंग कंट्रोवर्सी पर बोलीं एक्ट्रेस, इस उम्र में Kiss करती तो...

Advertisement

पॉपुलर टीवी शो 'तू आशिकी' का ऑनस्क्रीन किसिंग विवाद अब सुलझ गया है. जन्नत के पेरेंट्स के सामने आखिरकार मेकर्स झुके और एक्ट्रेस से ऐसे सीन्स ना कराने की बात मानी. इस कंट्रोवर्सी पर अब पंक्ति का रोल निभाने वाली 16 साल की जन्नत जुबैर ने बयान दिया है. चलिए जानते हैं ये किसिंग कंट्रोवर्सी कैसे शुरू हुई और इसके बारे क्या सोचती हैं जन्नत...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement