Advertisement

FilmWrap:किस एक्टर ने करीना के लिए गाया 'बन जा तू मेरी रानी', माहिरा खान का स्मोकिंग वीडियो वायरल

किस एक्टर ने करीना के लिए गाया 'बन जा तू मेरी रानी', माहिरा खान का स्मोकिंग वीडियो वायरल, 'जीरो' को लेकर क्या स्पेशल महसूस कर रहे हैं शाहरुख?, अलग रह रहे पति ने की श्वेता की तारीफ, अब हॉलिडे की तस्वीरों पर ट्रोल हो गईं मंदिरा- जानें 29 मार्च की दिन भर की टॉप 5 खबरें...

करीना कपूर खान करीना कपूर खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

किस एक्टर ने करीना के लिए गाया 'बन जा तू मेरी रानी', माहिरा खान का स्मोकिंग वीडियो वायरल, 'जीरो' को लेकर क्या स्पेशल महसूस कर रहे हैं शाहरुख?, अलग रह रहे पति ने की श्वेता की तारीफ, अब हॉलिडे की तस्वीरों पर ट्रोल हो गईं मंदिरा- जानें 29 मार्च की दिन भर की टॉप 5 खबरें...

किस एक्टर ने करीना के लिए गाया 'बन जा तू मेरी रानी', VIDEO VIRAL

Advertisement

कुछ दिनों पहले करीना कपूर खान और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम कार्तिक आर्यन सिंगापुर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक करने गए थे. वहां कार्तिक ने करीना के लिए फिल्म 'तुम्हारी सुलु' का गाना 'बन जा तू मेरी रानी' गाया. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

माहिरा खान का स्मोकिंग वीडियो वायरल, ट्रोलर्स ने कहा- वल्गर

माहिरा खान एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वे स्मोक करती नजर आ रही हैं. जैसे ही ये स्मोकिंग वीडियो सामने आया, हेटर्स ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी. वीडियो में माहिरा एक पार्टी के दौरान स्मोक करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के पाकिस्तानी फैंस को उनका यूं स्मोक करना अच्छा नहीं लगा. सोशल मीडिया पर फैंस माहिरा के लिए भद्दे कमेंट्स लिख रहे हैं.

Advertisement

'जीरो' को लेकर क्या स्पेशल महसूस कर रहे हैं शाहरुख? पहली बार बताया

शाहरुख खान ने इस साल का आगाज फिल्म ''जीरो'' के टीजर से किया था. तब से वो इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. शाहरुख ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने पहली बार बताया कि वो फिल्म में अपने किरदार को लेकर कैसा फील कर रहे हैं. शाहरुख जीरो में एक बौने आदमी का किरदार निभाने जा रहे हैं.

अलग रह रहे पति ने की श्वेता की तारीफ, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

पुलकित सम्राट टीवी और फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी की थी, लेकिन 11 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. पिछले पिछले पुलकित ने एक इंटरव्यू में श्वेता पर बात की थी.

अब हॉलिडे की तस्वीरों पर ट्रोल हो गईं मंदिरा, ऐसे दिया जवाब

टेलीविजन और बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की गिनती इंडस्ट्री के सबसे फिट स्टार्स में होती है. 45 साल की मंदिरा बेटी अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. मंदिरा इस वक्त अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement