Advertisement

FilmWrap: श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी का पहला पोस्ट, जानें परी का कलेक्शन

श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी का पहला पोस्ट, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई अनुष्का की 'परी', ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं ये 9 फिल्में, OSCAR: रोल के बदले फेवर मागंने वाले वीनस्टीन का ऐसे उड़ाया मजाक, रितिक के बाद इस एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल... पढ़ें दिन भर की बॉलीवुड की टॉप 5 खबरें...

जाह्नवी कपूर जाह्नवी कपूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी का पहला पोस्ट, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई अनुष्का की 'परी', ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं ये 9 फिल्में, OSCAR: रोल के बदले फेवर मागंने वाले वीनस्टीन का ऐसे उड़ाया मजाक, रितिक के बाद इस एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल... पढ़ें दिन भर की बॉलीवुड की टॉप 5 खबरें...

श्रीदेवी की मौत के बाद जाह्नवी का पहला पोस्ट: 'ह‍मने मां खोई, पापा ने जान'

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन दुबई में 24 फरवरी को हो गया था. 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. हफ्ता भर बीतने के बावजूद परिवार और फैन्स अभी भी एक्ट्रेस को याद कर रहे हैं. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी ने मां के निधन के बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, हमने मां खोई पर पापा की जान चली गई.

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई अनुष्का की 'परी', कमाए करोड़ों

होली रिलीज अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है. फिल्म क्र‍िटिक्स से मिली रही तारीफ के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की है. सुपर नेचुरल थ्रिलर पर बनी ये हॉरर फिल्म अनुष्का की अबतक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस में से भी एक है.

Advertisement

ऑस्कर की दौड़ में शामिल हैं ये 9 फिल्में, किसको मिलेगा अवॉर्ड?

इस बार ऑस्कर के लिए 9 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है. इसमें पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर हॉरर फिल्में तक शामिल हैं. दो बड़े नामी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान और स्टीवन स्प‍िलबर्ग की फिल्में भी ऑस्कर की दावेदार मानी जा रही हैं. जानिए ऑस्कर के लिए नाम‍ित इन फिल्मों की कहानी क्या है.

OSCAR: रोल के बदले फेवर मागंने वाले वीनस्टीन का ऐसे उड़ाया मजाक

रेप के आरोप में फंसे हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन का इस साल के ऑस्कर समारोह में मजाक बनाया गया है. लॉस एंजेलिस के स्ट्रीट आर्टिस्ट प्लास्टिक जीसस ने हार्वी की एक मूर्ति बनाई है, जिसमें वो गोल्डन सोफे पर बैठे हैं. उनके हाथ में एकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) भी है.

रितिक के बाद इस एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल, पहचानना मुश्किल

कुछ दिनों पहले एक्टर रि‍तिक रोशन की आने वाली फिल्म सुपर 30 से कुछ तस्वीरें लीक हुईं थीं जिनमें उनके लुक ने सबको हैरत में डाल दिया था. अब ऐसी ही एक फिल्म की शूटिंग सेट से बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें लीक हुईं है जिनमें उन्हें पहचानना मुश्किल है. क्या आप बता सकते हैं इसमें ये एक्ट्रेस कौन है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement