Advertisement

FilmWrap: सलमान को 5 साल की सजा, बॉलीवुड में लगा है 1000 Cr का दांव

सलमान खान को 5 साल की जेल, सलमान के नाम बॉलीवुड में 1000 Cr का दांव, जोधपुर जेल में सलमान होंगे कैदी नंबर 106, अब क्या होगा बिग बॉस का, 20 साल बाद भी नहीं बदले सलमान, थाने के बाद जेल में भी बैठने का अंदाज पुरान- पढ़ें सलमान खान की सजा से जुड़ी 5 बड़ी खबरें...

सलमान खान सलमान खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

सलमान खान को 5 साल की जेल, सलमान के नाम बॉलीवुड में 1000 Cr का दांव, जोधपुर जेल में सलमान होंगे कैदी नंबर 106, अब क्या होगा बिग बॉस का, 20 साल बाद भी नहीं बदले सलमान, थाने के बाद जेल में भी बैठने का अंदाज पुरान- पढ़ें सलमान खान की सजा से जुड़ी 5 बड़ी खबरें...

सलमान खान को 5 साल की जेल, आसाराम के बैरक में ही रहेंगे

Advertisement
20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजीएम कोर्ट में सलमान खान को दोषी पाया है. कोर्ट ने उन्हें पांच साल की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. इस मामले में उनके साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे  और एक दुष्यंत भी आरोपी थे, जि‍न्हें कोर्ट ने बरी कर दिया. सभी सुनवाई के लिए जोधपुर पहुंचे थे. अब बताया जा रहा है कि सलमान सजा सुनाए जाने के बाद जेल में आसाराम के साथ ही रहेंगे. वैसे सलमान के पास अभी ऊपरी अदालतों में जाने का विकल्प है. उम्मीद यह भी है कि उन्हें बेल मिल जाएगी.

सलमान के नाम बॉलीवुड में 1000 Cr का दांव, इस वजह से नहीं होगा नुकसान!

बहुचर्चित काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. उनको जेल भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जेल जाने से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान से जुड़े बॉलीवुड के तमाम प्रोजेक्ट्स पर करीब 1000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं. भले ही सलमान को सजा मिली है, लेकिन अभी उनके प्रोजेक्ट्स पर इसका असर पड़ने की आशंका कम है.

Advertisement

जोधपुर जेल में सलमान होंगे कैदी नंबर 106, खाएंगे बैंगन की सब्जी, दाल और रोटी

सलमान खान को करीब 20 साल पुराने काला हिरण के शिकार के मामले में पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद सीधा जेल भेज दिया गया है. यहां उन्हें कैदी नंबर 106 मिला है. सलमान को उसी बैरक में रखा जाएगा जिसमें आसाराम सजा काट रहे हैं. सलमान खान को जेल मेन्यू के हिसाब से आम कैदियों के जैसा ही खाना दिया जाएगा. गुरुवार को जेल के मेन्यू में बैंगन की सब्जी, रोटी और दाल परोसी जाएगी. बता दें कि जेल में बाहर से खाना मंगाना मना है.

लोगों को कंफेशन रूम भेजने वाले सलमान जेल में, अब क्या होगा बिग बॉस का?

सलमान खान काले हिरण के शिकार के मामले में पांच साल की सजा मिलने के साथ ही बिग बॉस के नए होस्ट की चर्चा शुरू हो गई है. सलमान को दोषी करार दिए जाने के बाद अब उनकी इमेज पर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि सलमान का बिग बॉस 12 का होस्ट बनना मुश्क‍िल हो सकता है. कंटेस्टेंट को कंफेशन रूम में अपने गलतियां कुबूल करने के लिए बुलाने वाले सलमान अब खुद सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. देखना है कि उनके आगे के प्रोफेशनल कमिटमेंट्स का क्या होता है.

Advertisement

20 साल बाद भी नहीं बदले सलमान, थाने के बाद जेल में भी बैठने का अंदाज पुराना

सलमान का अंदाज जुदा है. उनके उठने-बैठने का लहजा भी. इसका नजारा जोधपुर की जेल में एक बार फिर दिखा. दरअसल, जोधपुर की सीजीएम कोर्ट से सजा मिलने के बाद जब सलमान सेंट्रल जेल पहुंचे तो उनके बैठने का अंदाज 20 साल पुराना ही था. ऊपर फोटो में उनकी दोनों तस्वीरें हैं. पुरानी तस्वीर तब की है जब काला हिरण शिकार मामले में वन विभाग के अधिकारियों के सामने सलमान के बैठने के अंदाज की काफी चर्चा हुई थी. दरअसल, वो हिरासत में थे. (फोटो क्रेडिट: 360 डिग्री मीडिया). तब उन्होंने अधिकारियों के सवालों का जवाब भी नहीं दिया था. दूसरी फोटो (आजतक) आज जेल जाने के बाद की है. सलमान के बैठने के अंदाज से लग नहीं रहा कि वो सजा के तौर पर जेल आए हैं. उनका टशन साफ नजर आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement