Advertisement

FilmWrap: अंबानी की पार्टी में छाया गोल्डन लुक, जानें 'संजू' का कलेक्शन

रेखा-ऐश्वर्या आल‍िया, अंबानी की पार्टी में छाया गोल्डन Look, जानें कौन है 'संजू' का दोस्त 'कमली', बॉलीवुड में एंट्री को तैयार तेजप्रताप, 2 द‍िन में 'संजू' ने बनाया र‍िकॉर्ड, लंदन में बीमारी का इलाज कर रहे इरफान बोले- 'कब लौटूंगा, नहीं पता'- पढ़ें 1 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

आकाश अंबानी की सगाई में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज आकाश अंबानी की सगाई में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

रेखा-ऐश्वर्या आल‍िया, अंबानी की पार्टी में छाया गोल्डन Look, जानें कौन है 'संजू' का दोस्त 'कमली', बॉलीवुड में एंट्री को तैयार तेजप्रताप, 2 द‍िन में 'संजू' ने बनाया र‍िकॉर्ड, लंदन में बीमारी का इलाज कर रहे इरफान बोले- 'कब लौटूंगा, नहीं पता'- पढ़ें 1 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

PHOTOS: रेखा-ऐश्वर्या आल‍िया, अंबानी की पार्टी में छाया गोल्डन Look

Advertisement
देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने यहां श्लोका मेहता के साथ सगाई कर ली. इस सगाई समारोह में राजनेताओं, बड़े उद्योगपतियों, खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों से लेकर बॉलीवुड सितारों ने शिरकत कर इसमें चार-चांद लगा दिए. पार्टी में बालीवुड दीवा गोल्डन कलर में नजर आईं. आल‍िया भट्ट, रेखा, ऐश्वर्या, कियारा अडवानी का गोल्डन लुक पार्टी में चर्चा में रहा.

जानें कौन है 'संजू' का दोस्त 'कमली', ये है असली नाम

आखि‍रकार संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक दे ही दी. ये फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी के कई अहम किरदार द‍िखाए गए हैं, ज‍िनके बारे में फैंस कम ही जानते हैं. इस फिल्म में संजय दत्त का बेहद करीबी दोस्त दोस्त कमली द‍िखाया गया है.

Advertisement

बॉलीवुड में एंट्री को तैयार तेजप्रताप, जिम में बहा रहे हैं पसीना

राजनीति के मैदान में पसीना बहाने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव आजकल जिम में पसीना बहा रहें है. पटना के एक जिम में रोज सुबह जिम पहुंच जाते है. तेजप्रताप का जिम जाने का मकसद अपने को फ‍िट रखना तो है ही लेकिन इसकी पीछे की असली वजह फिल्मों में बतौर हीरो ग्रैंड एंट्री करने की तैयारी है. नेता से अभिनेता बनने के लिए तेजप्रताप यादव ने पूरी तरह कमर कस ली है.

Box Office: 2 द‍िन में 'संजू' ने बनाया र‍िकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

संजय दत्त की बायोप‍िक संजू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार दस्तक देने के साथ कई र‍िकॉर्ड बना द‍िए हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग और हाउसफुल थि‍एटर्स से इस बात का अंदाजा तो हो ही गया था कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी. फिल्म ने पहले दिन  34.75 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे द‍िन भी फिल्म ने कमाई का र‍िकॉर्ड कायम किया है. इस फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये की कमाई करके 73.35 करोड़ का कलेक्शन कर ल‍िया है.

लंदन में बीमारी का इलाज कर रहे इरफान बोले- 'कब लौटूंगा, नहीं पता'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी रेयर किस्म की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इरफान से पूछा गया कि वो कब मुंबई वापस आ रहे हैं. इस सवाल के जवा‍ब में इरफान ने कहा कि मुझे नहीं मालूम मैं कब लौटने वाला हूं. लेकिन इतना तय है कि जो भी चल रहा है मैं उसे जल्द खत्म नहीं करना चाहता हूं. सब पूरी तरह से ठीक होने पर ही वापस लौटना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement