Advertisement

FilmWrap: संजू देखने के बाद संजद की बहन का रिएक्शन, ह‍िना के नए गाने का टीजर र‍िलीज

संजय दत्त की बहन ने देखी संजू, ह‍िना खान के नए गाने का टीजर र‍िलीज, अंबानी और बच्चन परिवार FIFA WC के लिए पहुंचा रूस, Sacred Games में 7 बार शूट हुआ था ये न्यूड सीन, 'ये रिश्ता...' में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री- पढ़ें 12 जुलाई की मनोरजंन जगत की बड़ी खबरें...

प्रिया, नम्रता और संजय दत्त प्रिया, नम्रता और संजय दत्त
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

संजय दत्त की बहन ने देखी संजू, ह‍िना खान के नए गाने का टीजर र‍िलीज, अंबानी और बच्चन परिवार FIFA WC के लिए पहुंचा रूस, Sacred Games में 7 बार शूट हुआ था ये न्यूड सीन, 'ये रिश्ता...' में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री- पढ़ें 12 जुलाई की मनोरजंन जगत की बड़ी खबरें...

संजय दत्त की बहन ने देखी संजू, पसंद नहीं आए फिल्म के ये 2 किरदार

Advertisement
संजू फिल्म ने इन द‍िनों बॉक्स ऑफ‍िस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म को फैंस और सेलेब्स ने पूरा प्यार द‍िया है. फिल्म के हर एक किरदार के काम को सराहा गया है. लेकिन संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म के दो किरदारों से खुश नहीं है.

ह‍िना खान के नए गाने का टीजर र‍िलीज, ग्लैमरस लुक में द‍िखीं

बिग बॉस रियलिटी शो और ये रिश्ता क्या कहलाता जैसे हिट शोज में नजर आईं हिना खान एक बार फिर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही हैं. इस बात का खुलासा हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर किया. ह‍िना खान ने अपने नए गाने का टीजर सोशल मीड‍िया पर शेयर किया है. इस वीड‍ियो का नाम होगा  #Bhasoodi. 17 जुलाई को शाम 6 बजे र‍िलीज होगा.

Advertisement

अंबानी और बच्चन परिवार FIFA WC के लिए पहुंचा रूस, देखें PHOTOS

अंबानी और बच्चन परिवार फीफा वर्ल्ड कप देखने के लिए रूस पहुंचा हुआ है. बुधवार को मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन को सेमीफाइनल मैच के लिए स्टेडियम में आते हुए देखा गया. सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच खेला गया.

Sacred Games में 7 बार शूट हुआ था ये न्यूड सीन

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर नेटफ्ल‍िक्‍स वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स इन द‍िनों अपने संवाद और बोल्ड सीन्स की वजह से व‍िवादों में है. सीरीज के एक न्यूड सीन की खासी चर्चा हो रही है. इसे फिल्म में ट्रांसजेंडर का रोल निभा रही कुब्रा सैत ने किया है. कुब्रा ने एक इंटरव्यू में इस सीन की मेकिंग को लेकर दिलचस्प खुलासे किए.

'ये रिश्ता...' में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, नायरा-कार्त‍िक के र‍िश्ते में आएगा ट्व‍िस्ट

सीर‍ियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों जबरदस्त ट्रैक चल रहा है. शो में सुवर्णा का एक्सीडेंट हो चुका है और वह अभी किसी से भी मिलना नहीं चाहती है. सुवर्णा की ये हालत सालों बाद नायरा और कार्तिक को एक साथ देखने के बाद हुई थी, दरअसल दोनों को साथ देखने के बाद सुवर्णा टूट जाती है और रास्ते में ही उसके कार का एक्सीडेंट हो जाता है. इस ड्रामे के बीच एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है. ये रोल होगा हसीना का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement