Advertisement

FilmWrap: डॉ. हाथी की को-एक्ट्रेस गुस्से में, विलेन बनेंगी हिना

डॉ. हाथी के अंतिम संस्कार में हंस रहे थे लोग, गुस्से में को-एक्ट्रेस, नेगेटिव रोल में दिखेंगी हिना खान, रुबीना के बाद एक और कपल की होगी शादी, सनी लियोनी की बायोपिक पर विवाद, भारत-इंग्लैंड मैच में विराट को फ्लाइंग Kiss देते दिखीं अनुष्का- पढ़ें 13 जुलाई की मनोरजंन जगत की बड़ी खबरें...

डॉ हाथी, बबीता डॉ हाथी, बबीता
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

डॉ. हाथी के अंतिम संस्कार में हंस रहे थे लोग, गुस्से में को-एक्ट्रेस, नेगेटिव रोल में दिखेंगी हिना खान, रुबीना के बाद एक और कपल की होगी शादी, सनी लियोनी की बायोपिक पर विवाद, भारत-इंग्लैंड मैच में विराट को फ्लाइंग Kiss देते दिखीं अनुष्का- पढ़ें 13 जुलाई की मनोरजंन जगत की बड़ी खबरें...

डॉ. हाथी के अंतिम संस्कार में हंस रहे थे लोग, गुस्से में को-एक्ट्रेस

Advertisement
9 जुलाई को ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' फेम कवि कुमार आजाद (डॉक्टर हाथी) ने अंतिम सांस ली. उनके अचानक अलविदा कह जाने से शो की टीम सदमे में है. उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई सेलेब्स ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. शो में बबीता के रोल में दिखने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अंतिम संस्कार के वक्त वहां मौजूद लोगों की हरकतों से गुस्से में हैं.

नेगेटिव रोल में दिखेंगी हिना खान, कोमोलिका का रोल हुआ ऑफर!

एकता कपूर के हिट शो में शामिल ''कसौटी जिंदगी की'' दूसरे सीजन के साथ जल्द ही दस्तक देने वाला है. शो की कास्टिंग को लेकर रोजाना नए नाम सामने आ रहे हैं. श्वेता तिवारी की जगह नए सीजन में बतौर लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज को सलेक्ट किया गया है. वहीं विलेन (कोमोलिका) के रोल के लिए अभी नाम फाइनल नहीं हुआ है. हाल ही में खबर आई थी कि चंद्रकांता बनीं मधुरिमा तुली को कोमोलिका के रोल के लिए फाइनल कर दिया गया है. लेकिन अब चर्चा है कि मधुरिमा नहीं बल्कि हिना खान को इस रोल के लिए फाइनल कर दिया गया है.

Advertisement

रुबीना के बाद एक और कपल की होगी शादी, 4 साल पहले हुई थी सगाई

एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने मंगेतर संग्राम सिंह नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों ने 2014 में सगाई की थी. दोनों का अफेयर पिछले 7 साल से है.  संग्राम ने बताया था- पहले हमने प्लान बनाया था कि सगाई के 1 साल के भीतर हम शादी कर लेंगे, लेकिन हम काम में बिजी हो गए और शादी का प्लान टलता गया. जो जब होना होता है तभी होता है. मैं विंटर वेडिंग की प्लानिंग कर रहा हूं और फैमिली शुरू करने में भी देर नहीं करूंगा. आपको बता दें कि पायल और संग्राम लिव इन रिलेशन में हैं.

सनी लियोनी की बायोपिक पर विवाद, नाम से 'कौर' शब्द हटाने की मांग

एक्ट्रेस सनी लियोनी की बायोपिक वेब सीरीज के ट्रेलर की रिलीज के बाद अब इस पर विवाद शुरू होता नजर आ रहा है. एसजीपीसी प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने सनी की बायोपिक के नाम, और वेब सीरीज में उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए खुद के नाम (किरनजीत कौर) पर आपत्ति जताई है. बता दें कि सनी की बायोपिक Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और इसमें खुद सनी लियोनी ही अपना किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड मैच में विराट को फ्लाइंग Kiss देते दिखीं अनुष्का

अनुष्का शर्मा मैच के दौरान पति विराट कोहली को चियर करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. भारत-इंग्लैंड की सीरीज के बीच ऐसा नजारा दोबारा से देखने को मिला. जहां अनुष्का पति कोहली को पवेलियन से फ्लाइंग किस देती नजर आईं. गुरुवार को हुए मैच में भारत 8 विकेट से जीता. स्टेडियम में अनुष्का विराट को चियर अप कर रही थीं. वे पवेलियन में शिखर धवन की पत्नी के साथ बैठी थीं. दोनों ही अपने पतियों का हौसला बढ़ाती हुए दिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement