Advertisement

FilmWrap: 'लापता' कॉमेडियन का GF से पैचअप, दिव्यांका का एनिवर्सरी प्लान

'लापता' कॉमेडियन की जिंदगी में लौटा प्यार, दिव्यांका की शादी को होने वाले हैं 2 साल, अपनी प्रेग्नेंसी और बॉयफ्रेंड से शादी पर पहली बार बोलीं इलियाना, Viral: सनी लियोनी के पति ने जुड़वा बेटों संग शेयर की शर्टलेस फोटो, कभी डिप्रेशन में सुसाइड करना चाहती थी बहन- जानें मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...

सिद्धार्थ सागर, सुबुही जोशी सिद्धार्थ सागर, सुबुही जोशी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

'लापता' कॉमेडियन की जिंदगी में लौटा प्यार, दिव्यांका की शादी को होने वाले हैं 2 साल, अपनी प्रेग्नेंसी और बॉयफ्रेंड से शादी पर पहली बार बोलीं इलियाना, Viral: सनी लियोनी के पति ने जुड़वा बेटों संग शेयर की शर्टलेस फोटो, कभी डिप्रेशन में सुसाइड करना चाहती थी बहन- जानें मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें...

'लापता' कॉमेडियन की जिंदगी में लौटा प्यार, 2 साल बाद GF से पैचअप

Advertisement
कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की जिंदगी में उनका पुराना प्यार लौट आया है. दो साल पहले अपनी गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी से अलग हो चुके सिद्धार्थ का अब पैचअप हो गया है. सिद्धार्थ के बर्थडे पर दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर यह न्यूज सबके साथ शेयर की.

दिव्यांका की शादी को होने वाले हैं 2 साल, ये है एनिवर्सरी का प्लान

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और विवेक दहिया की शादी को 8 जुलाई को दो साल हो जाएंगे. दोनों ने एनिवर्सरी का खास प्लान बनाया है. जुलाई में दोनों हॉलीडे के लिए देश से रवाना हो जाएंगे. विवेक ने बताया- हम 4-5 दिनों के लिए विदेश जा रहे हैं.  मैं यह नहीं बता सकता कि हम कहां जा रहे हैं. हमने पश्चिमी देश घूम लिए हैं. अब पूर्व की बारी है.

Advertisement

अपनी प्रेग्नेंसी और बॉयफ्रेंड से शादी पर पहली बार बोलीं इलियाना

इलियाना डिक्रूज लंबे समय से ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में हैं. बॉयफ्रेंड से शादी करने खबरें भी कई बार आईं, लेकिन ये अफवाह साबित हुई. उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाह भी पिछले दिनों चली, जिस पर इलियाना ने पहली बार बात की है.

Viral: सनी लियोनी के पति ने जुड़वा बेटों संग शेयर की शर्टलेस फोटो

सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने अपने दोनों जुडवां बेटों के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. ये तस्वीर काफी क्यूट है. तस्वीर में डेनियल शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बेटों को अपने दोनों तरफ से पकड़ा हुआ है. अशर और नोआ बहुत क्यूट और मासूम दिख रहे हैं.

कभी डिप्रेशन में सुसाइड करना चाहती थी बहन, आलिया ने बनाया बहादुर

आलिया भट्ट की बहन ने डिप्रेशन और आत्महत्या की कोशिश पर एक आर्टिकल लिखा है. इसे आलिया ने टि्वटर पर शेयर किया. आलिया की बहन 12-13 साल की उम्र में डिप्रेशन का शिकार हुई थीं. अमेरिकी शेफ एंथनी बर्डेन और फैशन डिजाइनर कैट स्पैड की आत्महत्या की खबरों से आलिया की बहन शाहीन को एक बार फिर अपने अनुभव याद आ गए. उन्होंने एक मैगजीन के लिए डिप्रेशन पर आर्टिकल लिखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement