Advertisement

FilmWrap: पढ़ाई के लिए घर से दूर रहती हैं काजोल की बेटी, जाह्नवी कपूर का डेनिम लुक वायरल

कुछ ऐसी हैं अजय-काजोल की बेटी, जाह्नवी कपूर का डेनिम लुक वायरल, कपिल शर्मा की नहीं है कोई खबर, 'निरमा गर्ल' से हुई स्वरा भास्कर की तुलना तो ऐसे दिया जवाब, अपनी 6 बहनों के साथ एक फ्रेम में दिखीं रेखा- जानें 25 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

काजोल अपनी बेटी के साथ काजोल अपनी बेटी के साथ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

कुछ ऐसी हैं अजय-काजोल की बेटी, जाह्नवी कपूर का डेनिम लुक वायरल, कपिल शर्मा की नहीं है कोई खबर, 'निरमा गर्ल' से हुई स्वरा भास्कर की तुलना तो ऐसे दिया जवाब, अपनी 6 बहनों के साथ एक फ्रेम में दिखीं रेखा- जानें 25 मई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

कुछ ऐसी हैं अजय-काजोल की बेटी, पढ़ाई के लिए मॉम से रहती हैं दूर

Advertisement
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में काजोल बेटी के साथ मैडम तुसाद म्यूजियम (सिंगापुर) पहुंचीं. वहां दोनों ने जमकर फोटोग्राफी की. स्टैच्यू के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस दौरान न्यासा ब्लैक ड्रेस में काफी स्टाइलिश नजर आईं. न्यासा और काजोल की बॉन्डिंग तस्वीरों में साफ देखने को मिलती है.

समर में जाह्नवी कपूर का डेनिम लुक वायरल, लग रहीं स्टाइलिश

जाह्नवी कपूर अपने स्टाइलिश आउटफिट्स की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में मीडिया के कैमरों में स्पॉट हुईं जाह्नवी फुल स्लीवस डेनिम ड्रेस में नजर आईं. डेनिम लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड कलर के बूट्स के साथ पहना था. उनका ये लुक काफी स्टाइलिश नजर आया.

कपिल शर्मा की नहीं है कोई खबर, कहां है उनका शो फैमिली टाइम?

Advertisement

पिछले दिनों टीवी पर वापसी और उसके बाद एक फिल्म पत्रकार के साथ विवाद की वजह से कपिल शर्मा काफी चर्चा में थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो कहां गायब हैं, उनका शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' का क्या हुआ, इसकी ठीक-ठीक खबर किसी को नहीं है.

'निरमा गर्ल' से हुई स्वरा भास्कर की तुलना तो ऐसे दिया जवाब

स्वरा भास्कर अकसर ट्रोलर्स का शिकार हो जाती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने ट्रोलर्स को समझदारी से जवाब दिया. स्वरा की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी ड्रेस की तुलना निरमा वॉशिंग पाउडर के एड में दिखने वाली गर्ल से की गई. इस पर स्वरा ने अलग अंदाज में जवाब दिया.

Throwback: जब अपनी 6 बहनों के साथ एक फ्रेम में दिखीं रेखा

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तस्वीर में रेखा अपनी 6 बहनों के साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर 2 साल पुरानी है जब ये सभी बहनें चेन्नई के GG Super Speciality Hospital के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं. तस्वीर में आप रेखा को उनकी पसंदीदा कांजीवरम साड़ी में देख सकते हैं. उनके आस-पास उनकी सभी बहनें खड़ी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement