Advertisement

FilmWrap: मिथुन ने बेटी को लिया था गोद, हेमा की बेटी से था रणवीर का अफेयर?

ये हैं मिथुन की बेटी दिशानी, कूड़े से उठाकर दिया था अपना नाम, हेमा मालिनी की बेटी से था रणवीर का अफेयर?, 2 साल में इतना बदल गईं ऐश्वर्या, एक फिल्म के बदले बॉलीवुड स्टार्स को मिलती है इतनी मोटी फीस, संजू से प्रभावित हुआ ये डायेरक्टर, कपिल पर बनाना चाहता है बायोपिक- पढ़ें 6 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

दिशानी चक्रवर्ती दिशानी चक्रवर्ती
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

ये हैं मिथुन की बेटी दिशानी, कूड़े से उठाकर दिया था अपना नाम, हेमा मालिनी की बेटी से था रणवीर का अफेयर?, 2 साल में इतना बदल गईं ऐश्वर्या, एक फिल्म के बदले बॉलीवुड स्टार्स को मिलती है इतनी मोटी फीस, संजू से प्रभावित हुआ ये डायेरक्टर, कपिल पर बनाना चाहता है बायोपिक- पढ़ें 6 जुलाई की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें...

Advertisement

ये हैं मिथुन की बेटी दिशानी, कूड़े से उठाकर दिया था अपना नाम

मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अपने बेटे महाक्षय की शादी और उनपर लगे रेप केस की वजह से चर्चा में हैं. 7 जुलाई को ऊंटी में महाक्षय की शादी होने वाली है. आज संगीत सेरेमनी का फंक्शन है. महाक्षय और उनकी मां योगिता बाली पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने रेप और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. मिथुन के चार बच्चे हैं, 3 बेटे और एक बेटी. महाअक्षय, उशमय, निमाशी और दिशानी चक्रवर्ती. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशानी को मिथुन-योगिता ने गोद लिया था.

हेमा मालिनी की बेटी से था रणवीर का अफेयर? अब दीपिका से शादी का प्लान

रणवीर सिंह बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार हैं. उन्होंने ज्यादातर हिट फिल्में दी हैं. 6 जुलाई 1985 को जन्मे रणवीर 32 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने 8 साल के करियर में खासा नाम कमाया. रणवीर अपने निजी रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहते हैं.

Advertisement

2 साल में इतना बदल गईं ऐश्वर्या, 'फन्ने खां' में दिखा ग्लैमरस Look

ऐश्वर्या राय साल 2016 की सुपरहिट फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं. मूवी में वे लंबे अरसे बाद ग्लैमरस लुक में दिखी थीं. स्क्रीन पर वे जब भी आईं बेहद खूबसूरत लगीं. उन्हें लुक्स के लिए काफी सराहा भी गया था. अब 2 साल बाद उनकी एक और फिल्म 'फन्ने खां' रिलीज को तैयार है. मूवी में वे एक पॉपुलर रॉकस्टार सिंगर के रोल में दिखेंगी. फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है. लीड रोल में नजर आ रहीं ऐश्वर्या का लुक सभी को इंप्रेस कर रहा है.

एक फिल्म के बदले बॉलीवुड स्टार्स को मिलती है इतनी मोटी फीस

बॉलीवुड स्टार्स की पॉपुलैरिटी और उनके जेंडर गैप के हिसाब से उनकी सैलरी में फर्क आता है यह तो लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह गैप कितना बड़ा होता है? वर्तमान समय में अक्षय कुमार साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले स्टार हैं वहीं दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. पद्मावत में दीपिका को 12 करोड़ रुपये फीस मिली थी जो कि रणवीर सिंह और शाहिद कपूर से कहीं ज्यादा थी. हम आज आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की फीस और पब्लिक में उनकी डिमांड के बारे में

Advertisement

संजू से प्रभावित हुआ ये डायेरक्टर, कपिल पर बनाना चाहता है बायोपिक

संजय दत्त की बायोपिक संजू देखने के बाद तेरी भाभी है पगले के डायरेक्टर विनोद तिवारी, कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा पर फिल्म बनाना चाहते हैं. विनोद संजू देखकर इंस्पायर हो गए हैं और इसी कारण वो कपिल की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं. विनोद ने एक बयान में कहा- संजू देखने के बाद मैं बायोपिक बनाने के लिए इंस्पायर हुआ हूं और मुझे लगता है कि कपिल शर्मा पर बायोपिक सही रहेगा. उनकी कहानी बाहर आनी चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement