Advertisement

Film wrap: धड़क की कमाई हुई 55cr, शादी करने वाली हैं तमन्ना भाटिया?

रिलीज के 8वें दिन धड़क की कमाई हुई 55 करोड़. तो बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. पढें मनोरंजन जगत की पांच बड़ी खबरें.

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

रिलीज के 8वें दिन धड़क की कमाई हुई 55 करोड़. तो बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

Box office: दूसरे वीकेंड से पहले धड़क ने कमाए 55 करोड़

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर शायद ही कोई न्यूकमर जोड़ी ऐसी है जिनकी फिल्म 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क ने रिलीज के दूसरे वीकेंड से पहले ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. अबतक यानि 8 दिनों में धड़क की कमाई 54 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement

क्या शादी करने वाली हैं तमन्ना भाटिया? जानिए उनका जवाब

तमन्ना भाटिया के बारे में कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही थीं कि वह अमेरिका के एक डॉक्टर संग जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ? एक्ट्रेस ने खुद एक बयान जारी करके सब दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया. तमन्ना ने लिखा, "मैं अभी खुशी से सिंगल हूं और मेरे माता-पिता कोई लड़का नहीं देख रहे हैं."

सलमान की भारत में दिशा पाटनी बनी 'राधा', कौन लेगा प्रियंका की जगह?

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत में दिशा पाटनी के किरदार के नाम का खुलासा हो गया है. दिशा ने इंस्टा पर अपनी नई तस्वीर पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया है. दिशा ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ फिल्म का नाम भारत लिखा है. फोटो में दिशा का भारत के लिए नया लुक भी देखा जा सकता है. दिशा सॉफ्ट कर्ल्स के साथ बार्बी हेयर डू लुक में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही दिशा फिल्म में अपने नाम राधा को दिखाते हुए पोज दे रही हैं.

Advertisement

पति आनंद ने पहनाए सोनम को जूते, गोद में उठाकर यूं दिए Candid पोज

सोनम कपूर और आनंद आहूजा का रोमांस हमेशा टॉक ऑफ द टाउन रहता है. हाल ही में एक बार फिर ये जोड़ी स्पॉट हुई और वो भी उसी रोमांटिक अंदाज में. मुंबई में स्टोर लॉन्च के मौके पर सोनम और आनंद के कैंडिड फोटो पोज ने दिल जीत लिया.

वीडियो: जब आलिया ने कहा था करना चाहती हूं रणबीर से शादी

एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर सिंह के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ने के साथ ही रणबीर-आलिया के बीच नजदीकियां भी बढ़ती नजर आ रही हैं. दोनों के परिवारों ने एक दूसरे से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. आलिया शुरू से ही रणबीर को पसंद करती थीं और जब रणबीर इस क्यूट गर्ल से मिले तो उन्हें भी पहली-दूसरी मुलाकात में ही आलिया से प्यार हो गया. हालांकि आलिया इस बात को बहुत पहले ही कह चुकी थीं कि वह रणबीर से शादी करना चाहती हैं.

क्या सियासी फायदे के लिए अबतक खत्म नहीं हुआ कश्मीर मुद्दा?: ऋषि कपूर

ऋषि‍ कपूर इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म मुल्क को लेकर चर्चाओं में हैं. भारत में रह रहे एक मुसलमान परिवार की दशा को बयां करती इस फिल्म में उठाए गए मुद्दों पर विवाद छिड़ गया है. डायरेक्टर से लेकर फिल्म की एक्ट्रेस को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है. मुद्दा बन चुकी फिल्म मुल्क की टीम आजतक स्टूडियो पर पहुंची और अपने विचार रखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement