Advertisement

Film Wrap: तस्वीरों में देखें स्टार्स की गणेश पूजा, पढ़ें कैसी है मनमर्जियां

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

गणेश की प्रतिमा घर लातीं आर्पिता, मनमर्जियां पोस्टर गणेश की प्रतिमा घर लातीं आर्पिता, मनमर्जियां पोस्टर
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.

मनमर्जियां Review: अनुराग कश्यप की प्यार-मोहब्बत वाली फिल्म

अनुराग कश्यप ने एक नई तरह की फिल्म का निर्देशन किया है, जिसका नाम है मनमर्जियां. इसमें अभ‍िषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल की गजब केमिस्ट्री दिखेगी. पढ़‍िए फिल्म का रिव्यू.

सलमान की बहन अलवीरा से माधुरी तक, 20 तस्वीरों में देखें गणेश पूजा

Advertisement

गणपत‍ि बप्पा का आगमन हो चुका है, देश भर में गणेश महोत्सव को पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. बॉलीवुड से लेकर टीवी के बड़े स्टार्स सभी अपने ब‍िजी शेड्यूल से वक्त न‍िकालकर गणपत‍ि पूजन में व्यस्त नजर आए. माधुरी दीक्ष‍ित से लेकर अनुष्का शर्मा तक, अमिताभ से जितेंद्र, गोव‍िंदा, सलमान जैसे एक्टर अपने घर गणपति बप्पा की प्रतिमाएं लेकर आए. सि‍तारों ने अपने घर गणेश जी की प्रत‍िमा को स्थाप‍ित किया. देखें सेलेब्स ने कैसे मनाया ये खास द‍िन.

ये हैं बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट, वायरल हो रही है ल‍िस्ट

बिग बॉस 12 शो को शुरू होने में चंद ही दिन बचे हैं और इस शो में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए अपडेट भी आने शुरू हो गए हैं. Bigg Boss के घर में एंट्री करने वाली पहली सेल‍िब्रि‍टी जोड़ी का खुलासा हो गया है. ये जोड़ी है कॉमेड‍ियन हर्ष और भारती की. इसके बाद किसी के नाम पर कंफर्म मुहर लगी है तो वो हैं भजन गायक अनूप जलोटा. रिपोर्ट के अनुसार, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर, परम सिंह, स्टारलेट एम रोज, पम्मी आंटी के नाम फाइनल हो चुके हैं. जानें कौन हैं वो कंटेस्टेंट जो इस बार बिग बॉस हाउस में एंट्री कर सकते हैं. इन स्टार्स की ल‍िस्ट सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

भारत में रिलीज के महीने भर बाद ही चीन में रिलीज होगी यह फिल्म

लव सोनिया चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित फिल्म है और इसका ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद इंटरनेट पर वायरल हो गया था. फिल्म के संवेदनशील विषय और इसमें किए गए काम के आधार पर इसने खूब सुर्खियां बटोरीं. कई फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड्स जीतने के बाद अब इसे पहले भारत में और फिर चीन में रिलीज किया जाएगा.

PHOTOS: मॉडलिंग के द‍िनों में कुछ इस तरह द‍िखती थीं अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा र‍िलीज को तैयार है. इसके बाद वो शाहरुख खान की फिल्म जीरो में नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड की मशहूर स्टार्स में शामिल अनुष्का के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. लेकिन फिल्मों में आने से पहले अनुष्का मॉडल‍िंग करती थी. उन्होंने मॉडल‍िंग कर‍ियर में लंबा समय ब‍िताया है, लेकिन उन स्ट्रगल‍िंग के द‍िनों में एक्ट्रेस को पहचानना मुश्क‍िल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement