Advertisement

ट्रोल बोले, 'शादी के बाद खुला सांड हो गए हैं अरबाज खान', एक्टर ने दिया करारा जवाब

अरबाज खान ने इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'इस बात में काफी हद तक सच्चाई है

अरबाज खान अमृता अरोड़ा के साथ फोटो इंस्टाग्राम अरबाज खान अमृता अरोड़ा के साथ फोटो इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

अरबाज खान अपने नए वेब शो  के जरिए चर्चा में बने हुए है. इस शो के पहले एपिसोड में करीना कपूर खान नज़र आईं थी. करीना ने इस शो पर कई मीन ट्वीट्स के जवाब दिए. हालांकि अरबाज भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस शो पर अपने बारे में आए मीन ट्वीट्स को पढ़ा. एक ट्रोल ने उनके लिए लिखा कि मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खुले सांड हो गए हैं.

Advertisement

अरबाज खान ने इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि 'इस बात में काफी हद तक सच्चाई है इसलिए मुझे बुरा भी नहीं लग रहा है. हमारा 21 साल का रिलेशनशिप था, हमने चीज़ों को बेहतर बनाने की कोशिश भी की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया तो मुझे अपनी लाइफ में मूव ऑन करना ही था. इस पर करीना बोलीं तो यही वजह है कि तुम खुला सांड बन गए? इस पर अरबाज बोले नहीं, नहीं ऐसा नहीं है. अब मैं पूरी तरह से बदल चुका हूं.'

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान दोनों तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं वहीं मलाइका के अर्जुन कपूर के साथ अफेयर की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि, अरबाज और मलाइका तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं. मलाइका अक्सर खान परिवार के फंक्शन में नजर आती हैं. गौरतलब है कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर अर्जुन ने बिना मलाइका का नाम लिए उनके बारे में बात की थी. अर्जुन से करण ने पूछा कि क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड को अपने परिवार से मिलवाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'ऐसा होना ही होगा. बहुत कुछ है जो परिवार में पिछले कुछ महीने में हुआ है. इसने मुझे जीने का नया नजरिया दिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement