Advertisement

Tumbbad एक्टर मोहम्मद समद को मिला Netflix का नया शो

फिल्म Tumbbad में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा बटोरने वाले 18 वर्षीय अभिनेता Mohammad Samad नेटफ्लिक्स के आगामी शो 'सेलेक्शन डे' के लिए तैयार हैं. समद ने कहा कि वह अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना पसंद करते हैं. समद ने बताया, मैं अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं और अच्छे लोगों के साथ काम करना चाहता हूं.

मोहम्मद समद मोहम्मद समद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

फिल्म 'तुम्बाड' में अपने अभिनय के लिए प्रशंसा बटोरने वाले 18 वर्षीय अभिनेता मोहम्मद समद नेटफ्लिक्स के आगामी शो 'सेलेक्शन डे' के लिए तैयार हैं. समद ने कहा कि वह अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना पसंद करते हैं. समद ने बताया, "मैं अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं और अच्छे लोगों के साथ काम करना चाहता हूं. जब मैं एक अच्छी टीम के साथ होता हूं तो मैं अपने काम को सीखता हूं और अपने काम का आनंद लेता हूं."

Advertisement

अभिनेता मोहम्मद समद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. 2011 में फिल्म गट्टू और 2015 में फिल्म हरामखोर में नजर आए थे. शो में समद एक नवोदित क्रिकेटर की भूमिका में हैं. यह सीरीज अरविंद अडिगा के उपन्यास 'सिलेक्शन डे' पर आधारित है. यह दो भाइयों की कहानी है, जिनकी किस्मत में क्रिकेट की दुनिया का चमकता सितारा बनना लिखा होता है. क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती सीरीज में महेश मांजरेकर, रत्ना पाठक शाह, राजेश तैलंग, शिव पंडित, करणवीर मल्होत्रा, अक्षय ओबेरॉय और पाखी गुप्ता भी हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सीरीज के युवा सितारों यश ढोल्ये और मोहम्मद समद से बात की. सीरीज 28 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.

बीते द‍िनों नेटफ्लिक्स की नई सीरीज स‍िलेक्शन डे के प्रीमियर पर अनिल कपूर का साथ देने पूरा कपूर खानदान पहुंचा. अनिल कपूर इस सीरीज के को-प्रोड्यूसर हैं. शो के प्रीम‍ियर पर अनिल कपूर का सपोर्ट करने उनके भाई संजय कपूर, अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ नजर आईं. अनिल की बेटी एवं निर्माता रिया कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर भी यहां पहुंचीं. संजय कपूर भी यहां बेटी शनाया कपूर और पत्नी महीप के साथ के साथ नजर आए. शो के इवेंट पर अर्जुन कपूर की बहन अन्शुला कपूर भी यहां नजर आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement