Advertisement

तुषार कपूर शादी से पहले बने पापा

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर शादी से पहले ही पापा बन गए हैं. तुषार ने बच्चे को गोद नहीं लिया है बल्कि ये उनका अपना बच्चा है.

तुषार कपूर तुषार कपूर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. सरोगेसी प्रोसेस का सहारा लेते हुए तुषार एक बेबी ब्वॉय के पिता बने हैं. जी हां, बालाजी टेलीफिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के को-ऑनर तुषार के पिता बनने की यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में सबके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

इसके बारे में मीडिया में कभी कोई अफवाह भी पहले सुनने को नहीं मिली थी. तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रख है और अपनी जिंदगी में वो इस नए रोल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement

अपनी फैमिली में आए इस नए नन्हे मेहमान के बारे में तुषार ने बताया , 'मैं पिता बनकर बहुत उत्साहित हूं. एक पिता बनने की इच्छा पिछले काफी लम्बे समय से मेरे दिल में हिलोरें मार रही थी. लक्ष्य आज मेरी जिंदगी में खुशी की सबसे बड़ी वजह है. ऊपरवाले के रहम से और जसलोक में उम्दा मेडिकल टीम की बदौलत सिंगल लोग भी पैरेंटहुड का विकल्प चुन सकते हैं.'

इससे पहले आमिर खान भी सरोगेट मदर के जरिए बाप बन चुके हैं. सरोगेसी के जरिए उन्हें और किरण राव को आजाद नामक बेटा हुआ था. वहीं शाहरुख भी आईवीएफ तकनीक के जरिए अबराम के पिता बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement