Advertisement

साथ निभाना साथिया फेम एक्टर मोहम्मद नाजिम की मां का हार्ट अटैक से हुआ निधन

टीवी के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया से पहचान बनाने के वाले एक्टर मोहम्मद नाजिम की मां का निधन हो गया है. नाजिम की मां सुरैया का गुरुवार के दिन पंजाब में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. मां का अचानक निधन होने पर नाजिम बेहद दुखी और सदमे में हैं.

मोहम्मद नाजिम की मां का हार्ट अटैक से हुआ निधन मोहम्मद नाजिम की मां का हार्ट अटैक से हुआ निधन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया से पहचान बनाने के वाले एक्टर मोहम्मद नाजिम की मां का निधन हो गया है. नाजिम की मां सुरैया का गुरुवार के दिन पंजाब में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. मां का अचान निधन होने पर नाजिम बेहद दुखी और सदमे में हैं.

मां के निधन के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में नाजिम ने कहा- 'मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था. मैं अभी भी शॉक्ड में हूं. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे.'

Advertisement

बता दें कि नाजिम अपनी मां के काफी करीब थे. वो अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अचानक से मां का निधन होने पर नाजिम सदमे में हैं.

बता दें कि नाजिम इन दिनों कलर्स के पॉपुलर शो साथ बहू बेगम में नेगेटिव रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी नाजिम कई शोज में नेगेटिव किरदार निभाते हुए दिखाई दे चुके हैं. नाजिम शो उड़ान, कॉमेडी क्लासेस, लाल इश्क समेत कई पॉपुलर टीवी शोज में काम कर चुके हैं. लेकिन उन्हें सबसे पहले पहचान साथ निभाना साथिया से मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement