Advertisement

विदेशी मॉडल के साथ टीवी के 'श्रीकृष्ण' का बेडरूम का वीडियो VIRAL

टीवी पर श्रीकृष्ण के रोल में लजर आ रहे एक्टर विशाल करवाल विवादों का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं. उनके बेडरूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

फोटो मॉडल के इंस्टा अकाउंट ले ली गई है फोटो मॉडल के इंस्टा अकाउंट ले ली गई है
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

एक्टर विशाल करवाल टीवी का जाना माना चेहरा हैं. कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके विशाल फिलहाल सीरियल 'द्वारिकाधीश- भगवान श्री कृष्णा' में नजर आ रहे हैं. विशाल पिछले कई दिनों से खबरों का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में एक विदेशी मॉडल ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड बताया है और उसने अपने इंस्टा अकाउंट पर बेडरूम का एक वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement

बता दें कि गेब्बी वेस्ता नाम की इस इंडोनेशि‍यन मॉडल ने एक बेडरूम वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो खुद नजर नहीं आ रही लेकिन उसमें विशाल दिख रहे हैं. उसने अपनी भाषा में एक काफी लंबा मैसेज भी लिखा है. इस मॉडल का कहना है कि वह पिछले दो साल से विशाल के साथ रिलेशनशिप में है.

एक बार फिर 'भगवान श्री कृष्ण' की भूमिका में नजर आएंगे विशाल करवाल

इस वीडियो को लेकर विशाल का कहना है कि पिछले हफ्ते वह इंडोनेशिया में ही थे. इंडिया आने के बाद उन्हें इस खबर का पता चला जो पूरी तरह गलत है. विशाल का कहना है कि उनके एक इंडोनेशियन फ्रेंड ने उन्हें इस वीडियो के बारे में बताया.

विशाल टीवी के साथ ही साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'बारात कंपनी' जुलाई में रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो विक्रम भट्ट की '1920 लंदन' में भी दिख चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement