Advertisement

टीवी एक्‍टर्स का रोमांटिक वीडियो VIRAL, वेब सीरीज में दिखेंगे साथ

टीवी पर राज करने के बाद अब एकता कपूर ने इंटरनेट पर भी हंगामा मचा रखा है. मोना सिंह और रोनित रॉय के साथ एकता नई वेब सीरीज लेकर आ रही हैं. वेब सीरीज का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

वेब सीरीज के सीन में मोना सिं‍ह और रोनित रॉय वेब सीरीज के सीन में मोना सिं‍ह और रोनित रॉय
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

टीवी पर राज करने के बाद अब एकता कपूर ने इंटरनेट पर भी हंगामा मचा रखा है. मोना सिंह और रोनित रॉय के साथ एकता नई वेब सीरीज लेकर आ रही हैं. वेब सीरीज का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एएलटी बालाजी की साइट पर इस शो का प्रसारण किया जाएगा.

वेब सीरीज में मोना सिंह और रोनित रॉय एक्‍सट्रा मैरिटल अफेयर करते नजर आएंगे. इस शो में रोनित रॉय फैमिलीमैन के रोल में हैं जिसे मोना सिंह से इश्क हो जाता है. शो में गुरदीप सिंह रोनित के वाइफ के किरदार में नजर आएंगी. शो का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. ट्रेलर में मोना और रोनित का रोमांटिक अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है जिस वजह से ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

कृष्णा अभिषेक के साथ इस शो से वापसी करेंगी मोना सिंह

इस वेब सीरीज से दोनों ही एक्‍टर लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. मोना सिंह इससे पहले 2016 में हॉरर शो 'कवच' में नजर आई थीं.

साक्षी तंवर को भैंगी कहने पर बवाल, गौहर खान ने दिया हिना को करारा जवाब

'कहने को हमसफर है' के अलावा भी एकता की कई वेब सीरीज एएलटी बालाजी की साइट पर रिलीज की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement