Advertisement

पति गुरमीत की फिल्म 'पलटन' का ट्रेलर देख रोने लगी थीं देबिना

जेपी दत्ता की कमबैक फिल्म पलटन में नजर आएंगे टीवी के राम गुरमीत चौधरी. उनकी पत्नी देबिना का मूवी ट्रेलर देखकर क्या रिएक्शन था जानें...

गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

एक्टर गुरमीत चौधरी 7 सितंबर को रिलीज हो रही वॉर फिल्म पलटन में अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ये ट्रेलर देखकर भावुक हो गई थीं.

एक इंटरव्यू में गुरमीत से ट्रेलर देखने के बाद देबिना के रिएक्शन के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, पलटन का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद मैंने देबिना को फोन किया था. पूछा कि ट्रेलर कैसा लगा? देबिना ने कहा, ''गुरु मैंने ट्रेलर देखा, मुझे रोना आ गया. मैं रो रही थी.''

Advertisement

गुरमीत कहते हैं, ''देबीना मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक हैं. मेरे काम में अगर कुछ लगता है तो वो बोल देती हैं.'' बता दें, पलटन में गुरमीत चौधरी के अपोजिट टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हैं.

मल्टीस्टारर फिल्म पलटन से जेपी दत्ता 12 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. मूवी 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर है. इसमें सोनू सूद, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. हीरोइनों की बात करें तो इसमें ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी.

जेपी दत्ता वॉर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. बॉर्डर के बाद जेपी दत्ता को बड़ी हिट का इंतजार है. उनकी फिल्म रिफ्यूजी, उमराव जान और LoC करगिल ने खास बिजनेस नहीं किया था. पलटन उनका महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. अभिषेक बच्चन ने मूवी से बैकआउट किया था. फिर जाकर अभिषेक की जगह हर्षवर्धन राणे को लिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement