Advertisement

स्मार्टफोन: कैसी है हिना खान की नई वेबसीरीज? एक्ट्रेस ने बताया

हिना खान ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर काम किया है. जहां एक तरफ बहूरानी बनकर दर्शकों का दिल जीत तो बिग बॉस में फैशन मंत्रा बताया. इतना ही नहीं फिल्मों में भी हिना ने अपना सिक्का जमाया.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स शूटिंग तो नहीं कर पा रहे लेकिन अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया के जरिेए फैन्स से जरूर जुड़े हुए हैं. लॉकडाउन में हिना खान भले ही अपने घर पर है लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ लगातार टच में हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए फैन्स तक अपना रूटीन, अपना फिटनेस फंडा, कैसे वो घर में फैमिली के साथ टाइम बिता रहीं है, ये सब पहुंचाती रहती हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में हिना की वेब सीरीज आई है जिसका नाम ही स्मार्टफोन है. इसी सिलसिले में आज तक ने हिना खान से की खास बातचीत की. हिना खान ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए ही वह फैन्स तक पहुंच पाती हैं. हिना खान ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में मेरी वेब सीरीज रिलीज हुई है स्मार्टफोन. हम चाहते हैं कि इस लॉकडाउन में जो घर पर हैं वो एंटरटेन होते रहें.

हिना खान ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर काम किया है. जहां एक तरफ बहूरानी बनकर दर्शकों का दिल जीत तो बिग बॉस में फैशन मंत्रा बताया. इतना ही नहीं फिल्मो में भी हिना ने अपना सिक्का जमाया. अब हिना खान इस वेब सीरीज में नजर आने जा रही हैं जिसमें वह एक हाउस वाइफ बनकर नजर आएंगी. सीरीज में दिखाया जाएगा कि एक घर की साधारण सी औरत के पास जब स्मार्टफोन आता है तो वह क्या कुछ कर सकती है.

Advertisement

मालूम हो कि हिना खान लॉकडाउन के दौरान लोगों को अवेयर करने के लिए भी लगातर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने कहा, "मैंने मास्क बनाते हुए वीडियोज डाले थे जो 14 लाख लोगों ने देखे. और भी कई सारे वीडियो जैसे ग्रोसरी को कैसे साफ करें. इन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. इसके लिए मैंने बहुत रिसर्च भी की."

लॉकडाउन: डांस मस्ती से होती है करण की शुरुआत, देखें यश-रूही संग परफॉर्मेंस

घूमकेतु ट्रेलर: गुमशुदा नवाज की तलाश में अनुराग कश्यप, दिखी बिग बी की झलक

हिना खान ने कहा कि उनका मानना है कि अगर लोगों का फेवरेट एक्टर उनसे मास्क पहनने को कहेगा तो लोग जरूर पहनेंगे. अगर ऐसा हुआ तो उन्हें बहुत खुशी होगी. हिना ने बताया, "इस लॉकडाउन में मैं खुद को व्यस्त रख रही हूं. मैं पेंटिंग करती हूं. गाने गाती हूं, परिवार के साथ समय बिताती हूं और ये सब मैं काम में बिजी रहने की वजह से इन 10 सालों में नही कर पाई थी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement