Advertisement

टीवी कपल दीपिका-शोएब ने रीक्रिएट किया जाह्नवी-ईशान की फिल्म 'धड़क' का रोमांटिक सीन

फिल्म धड़क का जादू सिर्फ फैंस पर नहीं, बल्कि टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पर भी चढ़ा हुआ है.

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

जाह्नवी-ईशान की रोमांटिक फिल्म धड़क का जादू सिर्फ फैंस पर नहीं बल्कि टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पर भी चढ़ा हुआ है.

शोएब ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपनी पत्नी दीपिका के साथ धड़क के टाइटल ट्रैक को रीक्रिएट करते हुए नजर आए. जाह्नवी-ईशान की तरह दोनों की केमिस्ट्री भी लाजवाब है. बता दें, धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

Advertisement

तीनों खान में से कौन हैं जाह्नवी कपूर के फेवरेट? किया खुलासा

वीडियो शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन लिखा- Looking forward to experience this eternal tale of love!!! #dhadak. सोशल मीडिया पर दीपिका-शोएब के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Dhadak Review : आगाज सैराट जैसा, लेकिन अंजाम अलग

बता दें, टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल दीपिका-शोएब ने इस साल 22 फरवरी को शादी की थी. 4 साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी की. दोनों सीरियल ''ससुराल सिमर का'' के सेट पर मिले थे. शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. शोएब से शादी के बाद दीपिका ने इस्लाम कबूला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement