Advertisement

टीवी का ये शो अब भी नंबर वन, सुपर डांसर टॉप-3 में

टीवी ऑडिएंस मीजरमेंट डेटा का इस हफ्ते का BARC चार्ट आ चुका है. इसमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि सुपर डांसर ने तीसरे नंबर पर जगह बना ली है. साथ ही कुंडली भाग्य अर्बन और रूरल दोनों कैटेगरी में नंबर वन बना हुआ है.

 कुंडली भाग्य कुंडली भाग्य
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

टीवी ऑडिएंस मीजरमेंट डेटा का इस हफ्ते का BARC चार्ट आ चुका है. इसमें कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि सुपर डांसर ने तीसरे नंबर पर जगह बना ली है. साथ ही कुंडली भाग्य अर्बन और रूरल दोनों कैटेगरी में नंबर वन बना हुआ है.

 कुंडली भाग्य के रूरल में 75 लाख व्यूअरशिप और रूरल+अर्बन में 1.25 करोड़ व्यूअरशिप आई. दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का शो 'ये हैं मोहब्बतें' चौथे नंबर पर चला गया है. जबकि कुमकुम भाग्य पांचवें नंबर पर है.

Advertisement

 टॉप 10 शो (अर्बन)

कुंडली भाग्य नंबर वन पर है. इसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा दूसरे नंबर पर है. इसके 64 लाख व्यूअर हैं. तीसरे नंबर पर सुपर डांसर 2 है इसके 63 लाख व्यूअर हैं. इसके बाद के शो इस तरह हैं.

1. कुंडली भाग्य

2. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

3. सुपर डांसर 2

4. ये हैं मोहब्बतें

5. कुमकुम भाग्य

6. शक्त‍ि

7. ये रिश्ता क्या कहलाता है

8. उड़ान

9. इश्क में मरजावां

10. राइजिंग स्टार 2

टॉप 10 शो (अर्बन और रूरल)

1. कुंडली भाग्य

2. कुमकुम भाग्य (जी अनमोल)

3. सीआईडी

4. सुपर डांसर 2

5. कुमकुम भाग्य (जी टीवी)

6. निमकी मुखिया

7. क्या हाल मि. पांचाल

8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

9. बाल वीर

10. ये हैं मोहब्बतें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement