Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने कपिल शर्मा पर साधा निशाना, 'जूते' को नया हथियार बताया

ट्विंकल खन्ना अपने फनी और ह्यूरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल में कपिल और सुनील ग्रोवर की लड़ाई को लेकर ट्विंकल ने काफी मजेदार बात कही है जो सीधे तौर पर कपिल की ओर ही इशारा करती है...

ट्विंकल खन्ना और कपिल शर्मा ट्विंकल खन्ना और कपिल शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में अपने ह्यूमरस अंदाज और बातों के लिए जानी जाती हैं. इस आर उनके निशाने पर उनके पति के दोस्त कपिल शर्मा आ गए हैं. कपिल और सुनील के बीच हुई लड़ाई पूरे बी टाउन में फैल चुकी है. इसी बात को ट्विंकल ने बड़े मजाकिया अंदाज में कपिल को टारगेट करते हुए कहा है.

स्पॉटबॉय की एक खबर एक अनुसार फ्लाइट में हुए सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े के दौरान कपिल काफी नशे में थे.

Advertisement

अक्षय को नेशनल अवॉर्ड से ट्विंकल कनफ्यूज, रोएं या हंसें?

ट्विंकल खन्ना ने इसी बात को लेकर एक न्यूजपेपर के अपने एक कॉलम में लिखा कि फ्लाइट में लोग किस-किस तरह का बर्ताव करते हैं या कर सकते हैं. इस बात को बताते हुए ट्विंकल ने कपिल शर्मा का उदाहरण दिया.

ट्विंकल ने कहा कि फ्लाइट में चाकू, कैंची और क्रिकेट बैट जैसी चीजें ले जाना माना है लेकिन मुझे लगता है कि इससे भी ज्यादा अच्छे और मजबूत हथियार लेकर लोग 30000 हजार फीट की ऊंचाई में हवा पर उड़ते हैं. मैं ये नहीं कह रही कि एक माचिस की तीली या फिर स्कॉच ऑन द रॉक्स किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकती हैं लेकिन ये अगर आपके गले के नीचे उतर जाए वो भी बिना किसी हिसाब के और भी जब यह फ्लाइट में बिलकुल फ्री मिल रहा हो तो किसी का भी हाल कॉमेडियन कपिल शर्मा के जैसा हो सकता है. जैसे कपिल ने अपने साथी कलाकार पर शूज फेंका. मैं बताना चाहूंगी कि फुटवेयर भी अब ट्रेंडी हथियार में से एक है.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को दी गैस निकालने की सलाह

बता दें कि कपिल के शो में ट्विंकल खन्ना के हसबैंड और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 16 बार जा चुके हैं और वह कपिल के पसंदीदा गेस्ट में से एक हैं. अक्षय और ट्विंकल जब कपिल के शो पर आए थे तो अक्षय ने ट्विंकल के साथ काफी हंसी-मजाक किया था लेकिन अब तो ऐसा लगता है कि कपिल खुद ही जोक बन गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement