Advertisement

शादी की 18वीं सालगिरह: ट्विंकल खन्ना ने बताया, पति अक्षय कुमार से क्या नहीं मिला?

Akshay Kumar and Twinkle Khanna 18th Wedding Anniversary 18वीं एनिवर्सरी पर ट्विंकल खन्ना के मजेदार पोस्ट फैंस के बीच वायरल. ट्विंकल ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्हें अक्षय कुमार से क्या चीजें गिफ्ट में नहीं मिली हैं.

 ट्विंकल खन्ना (फोटो: इंस्टाग्राम) ट्विंकल खन्ना (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

Akshay Kumar and Twinkle Khanna 18th Wedding Anniversary अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी की 18वीं सालगिरह पर ट्विंकल ने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किए हैं. अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर ट्विंकल ने इंस्टा पर 4 तस्वीरें शेयर की हैं. साथ में बताया कि उन्हें पति अक्षय कुमार से ये चीजें गिफ्ट में नहीं मिली हैं. 18 सालों के साथ को लेकर एक्ट्रेस ने 18 year challenge हैशटैग बनाया है.

Advertisement

पहले ट्वीट में ट्विंकल ने प्राइवेट जेट पर चढ़ते हुए फोटो शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? दुर्भाग्यवश उसने मुझे प्राइवेट जेट नहीं दिया. #18yearchallenge. दूसरे ट्वीट में ट्विंकल खन्ना ने अमेरिकन एक्टर Rob Lowe के साथ फोटो पोस्ट की. कैप्शन में लिखा- आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? दुर्भाग्यवश उसने मुझे मेरे बचपन के क्रश Rob Lowe के साथ डेट नहीं दी. #18yearchallenge.

तीसरा ट्वीट काफी मजेदार है. इसमें ट्विंकल ने रणवीर सिंह की अक्षय कुमार को किस करते हुए तस्वीर शेयर की है. ये फोटो उनकी बुक pyjamas are forgiving के लॉन्च की है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? दुर्भाग्यवश उसने मुझे फ्रेश रैप्ड रणवीर सिंह को भी नहीं दिया, सारी hugs अपने लिए रखी.#18yearchallenge.

Advertisement

चौथे ट्वीट में एक्ट्रेस ने एक किताब की फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा-  आपके पति ने एनिवर्सरी पर आपको क्या दिया? सौभाग्य से उसने मुझे 18 साल की सॉलिड दोस्ती दी है. पर्याप्त स्पेस दिया है ताकि मैं बढ़ सकूं. ये अंत नहीं है, जाहिर तौर पर हम पेज नंबर 120 पर हैं.#18yearchallenge.

सालगिरह पर ट्विंकल खन्ना के ये दिलचस्प ट्वीट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कपल को 18 साल का साथ पूरा करने पर बधाई मिल रही है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को 1999 में फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के सेट पर प्यार हुआ था. 2001 में शादी हुई. उनके 2 बच्चे हैं आरव और नितारा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement