Advertisement

ट्विंकल खन्ना को इस वजह से पसंद है गोवा...

ट्विंकल खन्ना को लिखना जितना पसंद है, उतना ही अपने परिवार के साथ देश-विदेश घूमना भी पसंद है. जानते हैं उनके फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन और उनके ट्रैवल प्लान्स के बारे में...

ट्विंकल खन्ना ट्विंकल खन्ना
स्वाति पांडे/मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

ट्विंकल खन्ना को हॉलीडे पर जाना खूब पसंद है. अक्सर वह अपने परिवार के साथ सैर-सपाटा करती नजर आ जाती हैं. इंडिया टुडे वुमेन मैगजीन से बात करते हुए ट्विंकल ने बताया कि उन्हें कहां जाना पसंद है और उनका ड्रीम डेस्टिनेशन क्या है.

यादगार हॉलीडे
सबसे अच्छा हॉलीडे हमने सेंट रेमी डी प्रोवेंस का प्लान किया था. यह साउथ फ्रांस का एक छोटा सा शहर है. उसके बाद हम एंटीबेस भी गए थे.

Advertisement

हॉलीडे पर जाने का निर्णय कौन लेता है
हम वोट के आधार पर यह तय करते हैं कि हमें कहां जाना है. हालांकि मेरी बेटी वोट का हिस्सा नहीं होती क्योंकि वो बहुत छोटी है और किन्हीं कारणों से वो कहती रहती है कि हम चेन्नई कब वापस जा रहे हैं.

बीच या पहाड़
ट्विंकल को बीच पर जाना ज्यादा पसंद है. वो कहती हैं कि बच्चों की वजह से बीच पर जाना आसान होता है.

सबसे अच्छा खाना कहां खाया है
चीन के एक छोटे से शहर में मैं एक ट्रेड फेयर में गई थी. मैंने चिकन समझ कर एक पैकेट खरीदा था लेकिन वो चिकन की टांग थी.

अंतिम हॉलीडे
अंतिम हॉलीडे साउथ अफीक्रा का केपटाउन था.

ड्रीम डेस्टीनेशन
मेरा कोई ड्रीम डेस्टीनेशन नहीं है लेकिन मैं गोवा में सेटल होना चाहती हूं. मैं पीली स्कूटी में वहां घूमना चाहती हूं और आठ दिनों तक अपने बालों में कंघी नहीं करना चाहती.

Advertisement

कितना ट्रैवल करती हैं
ट्विंकल कहती हैं कि आजकल हम ज्यादा ट्रेवल करने लगे हैं. हर दो-तीन महीने पर हम घूमने निकल जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement