Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू के जाने पर भी कम नहीं है गुस्सा, इस वजह से अब तक नाराज हैं लोग

पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया था, जिसके बाद द कपिल शर्मा शो से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. लेकिन, अभी तक इस मामले में सोनी टीवी की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया. शो में अब उनकी जगह अब अर्चना पूरन सिंह दिखाई देंगी. सोनी टीवी ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर भी की है. लेकिन, टीवी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि सिद्धू को वास्तव में शो से बाहर निकाला गया है या फिर कुछ एपिसोड के लिए अर्चना के साथ टाइअप किया गया है. इस बात को लेकर ट्विटर पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. लोग ट्विटर अनसब्सक्राइब सोनी टीवी की मुहिम चला रहे हैं.

Advertisement

ट्विटर पर लोगों ने लिखा- अगर चैनल सिद्धू को लेकर ऑफिशिएल जानकारी नहीं देता है तो वह चैनल को अनसब्सक्राइब कर देंगे और एप को भी फोन से डिलीट देंगे. एक यूजर ने लिखा- जब तक ऑफिशियली नहीं बताओगे तब तक तुम्हारे चैनल को अनसब्सक्राइब कर देंगे. दूसरे यूजर ने लिखा- अगर सिद्धू आपके शो में बने रहेंगे तो हम आपके चैनल का बायकॉट करेंगे.

तीसरे यूजर ने सोनी टीवी के पोस्ट पर रिप्लाई किया- जब तक सोनी टीवी यह न बता दे कि उसने सिद्धू को शो से बाहर निकाल दिया है तब चैनल को इस चैनल को अनसब्सक्राइब करें और सोनी लिव एप को भी डिलीट करें. इसी तरह कई ट्विटर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया.     

सिद्धू के किस बयान पर मचा है बवाल

पूर्व क्रिकेटर-राजनेता सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ''क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?' ये एक बेहद कायराना हमला था. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए.'' उनके इस बयान पर लोगों ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्हें कपिल शर्मा से बाहर निकलाने की मांग भी रखी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement